जीवन साथी केवल बोलने से नही बना जाता
महशूस करना पड़ता है की साथी को किस बात से तकलीफ होती है-
दहेज........
किसी की बेटी को दहेज के लिये रुलाना
अच्छी बात नही
किसी से मिले दहेज से हमारी जिंदगी नही
गुजरती।
है ना......?-
तू हमेशा खुश रहें।
और
कंचन से तेरी शादी
जल्दी हो ये मेरा आशीर्वाद है।😄-
मौसी की बुलबुल
जब हम साथ होते है तो ना दिन का पता। चलता है और ना रात का।
Mosi always love you.-
मेरी दी...........
मा तो नही पर मा से कम भी नहीं
दोस्त तो नहीं पर दोस्त से कम भी नही।
मेरी दी.......
माना की हम पास नही पर सच कहु
आप के सीबा मेरा कोई खास नही।
हा कभी कभी आपकी कमी खालती है।
पर उसके बाद हमारी घंटो viedo call भी तो चलती है।
चलो अब सब सही है।
प्यार तो हमारा वही है।
अब ये मत सोचना की याद करते है आपको
Are याद तो उन्हे करते है जिनको कभी भूले हो ।
# sisters love❤-
जब तक आप दूसरो के मन का करते हो तो आप से अच्छा कोई नहीं।
लेकिन जिस दिन आप अपने मन का करोगे तो आप से बुरा भी कोई नहीं ।
So Be positive-