Mai bhagirathi si chanchal
Tum alaknanda se shant.
Jab sangam ho humara
Mai Ganga si tu mera ghat priye....
-
।।जय गुरु जी।।
कोई पूछे तुमसे
कौन हूं मैं ?
तुम कह देना
कोई खास नही
एक दोस्त
कच्चा पक्का सा
एक झूठ आधा
सच्चा सा
जीवन का एक ऐसा साथी
जो पास होके
भी दूर सा
कोई पूछे तुमसे
कौन हूं मैं?
तुम कह देना
कोई खास नही।।
-
पर मुझे लेना होगा,
न चाहते हुए भी यह कहना होगा
साथ रह कर भी अब साथ नहीं हम
अब अकेले अकेले रहना होगा
यह मुझे अब कहना होगा🥺-
जीवन के उस चरण पर हूं, साथियों
जहां मैं मौन भी रहना चाहती हूं
और,
बहुत कुछ कहना भी चाहती हूं।-
सुनो,
तुम ना मानकर
चले आना
हमारी प्रेम में
लगी बंदिशों को
मेरे पास
मैं खड़ी मिलूंगी तुम्हे
समाज के इस
दायरे से बाहर🔥❤️💯
-
Mai kahi na kahi us se khafa hu
Use khabar tak nahi.
Woh badal gya
Ya uski aadat
Yeh mujhe khabar tak nahi
-
Tu pura raat ki Tarah
Mai adhuri chand ki Tarah
Tu pura upanyas ki Tarah
Mai adhuri meri baat ki Tarah-
कहीं दूर
जहां सिर्फ मैं हूं
और मेरी बात सुन ने वाला वो हो।
ले चल मुझे कही दूर
-