लिखना तो बहुत था
लेकिन डायरी भर गई,,,,,,-
From- Raipur ( chattishgarh)
"One person who listens to me, understands me and allows me to express myself freely. They accept my love and even my frustrations without complaint. They are there for me whenever and wherever I need them, not just as a friend, lover, or family member."
-
जो समझे
जो आसान हो
किसी तीसरे को
वो समझ आए
कि कल रहते
कुछ शब्द न बदले न हम
बदले तो वो अंदाज़ जो,
जो शब्दों से पूरी हो
लेकिन दिल के अधुरे-
गुजरते पल में
आज इस उम्र में
मुझे नहीं पता
अनुभव अधुरे नहीं
और पूरे भी नहीं
प्यार, यार, करियर में
लगी तो पड़ी है
ऐसे ही जैसे
डर हो खो जाने को
आधा सा मन कहीं
और आधा कहीं
-
मन हल्का हो जायेगा
अंदर मन खाली सा
या डूबा सा भारीपन से
बात तो करो
हल्का हो जायेगा-
मुझे कुछ वक्त तक
ऐसे संभाल के रखते हैं
जैसे जिंदगी भर
फिर वो ऐसे गायब होते है
जैसे वो थे ही नहीं-
1. एक समय ऐसा होगा जब कोई काम नहीं आएगा, कोई भी नहीं, सिवाए खुद के ।
2. खुद को खुद ही समझ सकते हो और कोई नहीं।
3. हमेशा सही करो अपने लिए, नहीं तो ये दुनिया कभी खुद को समझने नहीं देगी ।-