बदलता रहता है हर किसी के लिए वक्त
लेकिन मेरे लिए क्यों हो गया है इतना सख्त-
सत्य वचन
कुछ घरों में ना पैसों की कमी होती है,
ना सुख सुविधाओं की,
कमाने वाले भी अच्छा कमा रहे होते है
मगर फिर भी उन घरों में सुख-शांति नहीं रहती
क्योंकि घर के मूर्ख सदस्य बेवजह कलह करके
उन घरों को नरक बनाए रखते हैं-
किसी के आंसू देखकर भी
जिसकी आंखें नम ना हो
वो इंसान कैसा
किसी के दुःख में
मुंह फेर कर चला जाय
वो इंसान कैसा
किसी के कठिन समय में
सांत्वना ना दे सके
वो इंसान कैसा-
स्त्री से सीखा
अपनों के लिए सपने त्याग करना
संकट के समय धैर्य रखना
अपने मन की बात मन में ही रखना
अपनी गलती स्वीकार करना
सहनशीलता को धारण करना
इंसान के साथ-साथ हर जीव को प्रेम करना
हर परिस्थिति में ख़ुश रहना-
स्त्री से सीखा
अपनों के लिए सपने त्याग करना
संकट के समय धैर्य रखना
अपने मन की बात मन में ही रखना
अपनी गलती स्वीकार करना
सहनशीलता को धारण करना
इंसान के साथ-साथ हर जीव को प्रेम करना
हर परिस्थिति में ख़ुश रहना-
जिसमें जितना भी लिखा जाए पन्ने कम पड़ ही जाते हैं
और जितना पढ़ा जाए कौतुहल बढ़ता ही जाता है
-
भीख में नहीं मांगी जाती किसी की मोहब्बत
ये तो होती है कुदरत की अनमोल दौलत
मन से चाहे कोई तो सच्ची हो इनायत
हर किसी से नहीं होती है ये सोहबत-
मुझे बारिश बहुत पसंद है
क्योंकि उसमें मेरी आँखों के
आसूं कहीं छुप जाते हैं
किसी को भी मेरी आँखों की
नमी नज़र नहीं आती-
माँ इस जगत की पहली होती है गुरु
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु
हमें अज्ञानी से ज्ञानी बनाते हैं गुरु
जीवन की हर नीति बताते हैं गुरु
हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं गुरु
हमारे गोविंद से मिलाते हैं गुरु
श्री कृष्ण ही सर्वोच्च हैं गुरू-
माँ के साथ हर क्षण यादगार होता है
उसके साथ गुज़रे पल में
प्यार बेशुमार होता है
माँ के आँचल तले ममता
की ठंडी छाँव होती है
भीनी-भीनी महके पूरवईया
माँ पूरा गाँव होती है-