उसे मेरी जरूरत ज़िन्दगी भर रहेगी
लेकिन मुझे उसकी ख्वाहिश अभी है
जरूरत खत्म होती है ख्वाहिशें नहीं-
हिन्दी मेरी प्यारी प्यारी हिन्दी
जैसे भारत मां के माथे पर बिंदी
जैसे सारी नदियां समुद्र में
मिल कर एक हो जाते हैैं
वैसे सब भाषाएं हिन्दी में
मिलकर एक हो जातें हैं
सब भाषाएं तुझमें समाहित हैं
तु निर्मल गंगा जैसी पवित्र है
तुझसे ही मेरे भारत की शान है
हिन्दी तुम सदा ही महान है
तुझसे ही सभ्यता संस्कृति संस्कार जीवित है
शब्दों का मूलभूत अर्थ तुझमें ही तो निहित है
संस्कृत की बेटी कहलाती हो तुम
सब भाषा को अपनाती हो तुम
सब भाषाओं से शब्द लेकर
तुम और भी महान् बनोगी
सब पढ़ेंगे और समझेंगे तुम्हें
हिन्दी तुम सबकी जान बनोगी-
माया में भटकती है मति हमारी
बहुत जिद्दी है ये नियति हमारी
हरेक राह को आजमा कर देखा
फिर भी निराश हो जाती नारी
साबित कुछ नहीं करना है हमें
यह लगती बड़ी भूल है तुम्हारी
एक जगह खुद की हमें बनानी
उसी की खातिर सब है तैयारी
निराश गयें हैं चहुंओर से हम
एक आस है बस कृष्ण मुरारी-
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं शिक्षक
हमें अज्ञानी से ज्ञानी बनाते हैं शिक्षक
जीवन की हर नीति बताते हैं शिक्षक
हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं शिक्षक-
मेरे प्यारे शिक्षक ने मुझमें
ज्ञान की ज्योति जलाई
जैसे अ अनार का पढ़ना सिखाया
वैसे जिंदगी का सबक़ भी बताया
कौन अच्छा है कौन बुरा है पाठ पढ़ाया
मेहनत करने से सफलता मिलेगी
हम सबको कर्म करना सिखाया
अब उम्र के इस मोड़ पर
वो सभी प्यारे शिक्षक बहुत याद आतें हैं
जो कभी स्कूल देरी से आने पर डांटते थे
वो क्लास की पहली बेंच जिस पर बैठकर
हम सब बच्चे बहुत मस्ती किया करते थे
वो स्कूल के दिन बहुत याद आतें हैं-
हम मंजिल को पा ना सके
तुमसे किये वादे तोड़ ना सके
हसरतों को ही भुला दिया हमने
लेकिन तुमको छोड़ ना सके-
दिल को बहुत खलता है ख़ामोशियों का शोर
बात करने नहीं मिलता है कोई भी ओर-छोर
मिठास की जुबां नहीं बोलते हैं सब बने कठोर
दुनियादारी में सब खोए हैं अपनी जगह रहे कोर
झूठ ही जिए झूठ ही बोले सबके मन में है चोर
एक बार सच बोलो खुल जायेगा दिल का पोर
सबका भला करो 'मोना' भूल जाओ कलयुग है घोर
मेहनत करो भाग्य पर किसी का नहीं रहा अब ज़ोर-
Hold me like a flower,
so that my fragrance
continues to spread.
Don't crush me, don't break me,
I will fade away.
Just hold me with love,
I will keep making your
life fragrant with love-
Hold me like a flower,
so that my fragrance
continues to spread.
Don't crush me, don't break me,
I will fade away.
Just hold me with love,
I will keep making your
life fragrant with love-
आजकल दिन गुजर रहें हैं
तेरी यादों के गिरफ्त में
शामें संदली तन्हा हो रही है
तेरे संग जो गुजरी, वो जिंदगी थी
अब जो गुज़र रही, वो जुदाई है
एक टीस सी उठती है रोज़
तुझसे मिलने को मेरी सखी
ना जाने उम्र के किस मोड़ पर
हमारी मुलाकात होगी-