Mona Mishra  
68 Followers · 14 Following

Joined 19 July 2020


Joined 19 July 2020
29 JUL 2024 AT 19:07

हर दर्द में जो सबसे पहले याद आती है वह मां है
हर तकलीफ में जो हमारे साथ खड़ा है वह पिता है
यह जिंदगी हमें तब तक आसान लगती है
जब तक हमारे सर पर मां-बाप का हाथ है

-


22 JUL 2024 AT 12:29

सर में जिनके गंगा विराजे
गले में पहने जो सांपों की माला
हाथों में जिनके डमरू है
जो वैभव नहीं
वैराग्य को जीते हैं
जो हर भक्त की मुराद पूरी करते हैं
ऐसे महादेव को में क्या अर्पण करु
जो अमृत छोड़ विष को पीते हैं
हर हर महादेव

-


16 JUL 2024 AT 20:49

किसी की आंखों में आंसू देकर,
खुश तुम भी ना रह पाओगे।
दुखाया अगर दिल किसी का तुमने,
तो चैन से तुम भी ना सो पाओगे।
क्योंकि वह सब देख रहा है...
आपकी प्रार्थना,
आपका संघर्ष,
आपकी तकलीफ,
आपका संयम
और आपके कर्म भी
एक दिन इन सबका हिसाब करेगा वो
जिसे हम ईश्वर कहते है🙏

-


14 JUL 2024 AT 20:47

भीड़ चाहे लाखों की हो मेरे आस-पास
पर यह निगाहें हमेशा तुझे ही तलाश करती है।

-


12 JUL 2024 AT 0:32

भूल जाने के लिए उसे जिंदगी भर के लिए,
में खुद से ही एक लड़ाई लड़ता हूं
पल पल के लिए।

-


11 JUL 2024 AT 20:11

जिसने जैसा सोचा उसके लिए वैसे हैं हम....
बाकी मेरे अपने ही जानते हैं कि कैसे हैं हम।।

-


20 JAN 2024 AT 20:41

तेरे साथ होने से मेरा हर पल संवर जाता है
कहीं भी तेरा जिक्र आने से मेरा चेहरा निखर जाता है।

-


3 SEP 2023 AT 22:24

दिल की हर धड़कन में तुम हो,
मेरी हर सांसों में तुम हो।
बिन तेरे एक पल ना गुजारा है,
तेरे बिना जीना अब हमें ना गवारा है।।

@Myloveprince❤️😘

-


31 MAY 2023 AT 23:10

जरूरी तू मुझे जरूरत से ज्यादा है,
तेरे साथ ही जिऊ मैं अब यही इरादा है।
साथ छोडूंगी ना कभी मैं तेरा यह वादा है,
तेरे साथ ही अब मेरा हर पल होगा,
तेरे बिना न कोई मेरा कल होगा।

-


23 OCT 2022 AT 20:52

कोई मांगी हुई मन्नत नहीं
नसीब वाला इश्क हो तुम❤️😘

-


Fetching Mona Mishra Quotes