इश्क़ तो बस मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं,
ये वो मंज़िल है जिस में सब कामयाब नहीं।
जिन्हें साथ मिला उन्हें उँगलियों पर गिन लो,
जिन्हें मिली जुदाई उनका कोई हिसाब नहीं।।-
Standing alone doesn't mean I am a... read more
सोहबत में तेरी, भीगूं तर बतर
हर लम्हा मैं, बस तेरा हो जाऊं
-
निकाल फेंके हैं दिल से उन्होंने ज़ज़्बात मेरे
अब किसी ख़याल किसी दिल में,
और मुझे रहना नहीं
सफर,तन्हा है या फिर बिखरा बिखरा सा
आंखे नम हैं मन भीगा भीगा सा है क्या फ़र्क मेरे जीने और मरने में,अब किसी ख़याल मुझे रहना नहीं
ज़ख्म हैं अब भी सिसकते ख़्वाब भी लेकिन
अब मुझे किसी से कहना नहीं
-
“तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
देते !!
-
कोई मिला नही आज तक तुम जैसा।।।
ये अलग बात है की मिले तुम भी नही ।।।
-
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है जिंदगी,
मेरे हो और मेरे ही नही, कैसी है ये जिंदगी!! 😒😒😒😒-
"जिंदगी के उस मोड़ पर भी ख़ुद को मजबूत रखना
कि जब कोई आपको तोडना चाहे तो आप और निखरते जाओ!! "-
इश्क़ में सुकून कहा यारा.......
बेकरारी ही बेकरारी है.....
हिस्से में कभी हमारी..........
कभी तुम्हारी बारी है.........
-
देखो ये दिल की अजब दास्तां है
नज़र बोलती है, दिल बेज़ुबां है ________-
रौशन हैं, उसके दम से मेरे इश्क़ का जहाँ.......
जो बात उसमें हैं, सिर्फ उसमें हैं मेरे यारा..........
-