Molly   (Molly)
65 Followers · 5 Following

A traveller.....
Joined 10 March 2017


A traveller.....
Joined 10 March 2017
12 MAR AT 6:21

।। Holi 2025 ।।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली का कार्यक्रम
हर्षोल्लास से आयोजित किया जा रहा है ।

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी :
- होलिका दहन 13 मार्च 2025, शाम 7 बजे से
- धुलेटी 14 मार्च 2025, सुबह 10 बजे से
होली के लिए ऑर्गेनिक गुलाल की व्यवस्था की गई है ।





-


4 JAN AT 22:45

G Y P S Y S O U L

W I L D H E A R T

F R E E S P I R I T

-


24 OCT 2024 AT 11:35

... if it involves
the road, food, coffee, campfires
I am in !

-


18 OCT 2024 AT 9:44

Nomadic Eyes
Speak a thousand words
Nomadic Heart
Falls in love with the the sea surf
Nomadic Lips
Drinks straight from the tapper's pot
Nomadic Wings
Hold sunbeams at dusk





Nomadic Feet
Tread joyfully on rocks
Nomadic Mind
Refuses to stay within the walls !

-


2 AUG 2024 AT 14:11

किरदार खुद-ब-खुद उभर आयेगा
इत्मिनान रख
मौसम बदलने दे

-


28 JUL 2024 AT 19:22

रुकी हुई बारिशें
...
क्यों की बादल रुक कर
goals re-align कर रहें हैं,
तौर तरीके सीख रहे हैं,
ये बादल समझदार हैं !

-


23 JUL 2024 AT 22:14

मन में सावन हैं
पलकों पर रुकी बात हैं
कहने को बूंदा-बांदी हैं
शहर भर बरसात हैं !

-


18 JUL 2024 AT 1:33

सफर कठिन हैं, पर बेहद सुंदर हैं,
दूर जाना हैं, जो साथ चल सको तो चलो !

रास्ते में तुम्हे तितलियाँ मिलेंगी, शेर-बाघ-भालू मिलेंगे
मुश्किल मौसम होंगे, नभ का आसरा मिलेगा
नदियाँ होंगे, फलो से लदे पेड़ होंगे ।

अंत में दरिया होगा, दरिया में सीपे होंगी
और रास्ते भर जो नेकियाँ की होगी तुमने
वो मोती बन कर मिलेंगे तुम्हे उन्ही सीपो में

सफर कठिन हैं, पर बेहद सुंदर हैं,
दूर जाना हैं, जो साथ चल सको तो चलो !

-


17 JUL 2024 AT 22:39

सफर कठिन हैं,
पर बेहद सुंदर हैं,
दूर जाना हैं,
जो साथ चल सको तो चलो !

-


12 JUL 2024 AT 16:37

Weekend हैं
बारिश हैं
बस इसीलिए,
मैं गायब हूँ

-


Fetching Molly Quotes