ये नये ज़माने की रीत है जनाब,
यहां graduation तक पढ़ाई जाती हैं लड़कियां,
और फिर शुरू होता है दौर ....
दुसरो की शादी में अपनी बेटियों की मुंह दिखाई का.......
-
हसती, खिल-खिलाती,शोर मचाती दोस्... read more
मोहब्बत में तेरी गुम हो गया हूं,
ख़ुद मे थोड़ा – थोड़ा तुम हो गया हूं।-
सोचा ना मैंने जो कभी, तुम वो हसीन एहसास हों,
देखा ना जो इन आंखों ने, वो खुबसुरत ख्वाब हो,
यू तो कि है, हसरतें कई... इस दिल ने, मगर...
मांगे बिना ही जो पू्री हुईं, तुम वो मेरी मुराद हो।।
-
थोड़ी अलग सी उसकी शख्सीयत हैं,
माना गुस्से वाली सूरत मगर, भोली सी उसकी सीरत है,
ज्यादा रिश्तों में यकीं नहीं उसे मगर, दिल से रिश्तें निभाना उसकी फितरत है।।
मेरे दिल को जिससे मोहब्बत है,
कुछ ऐसी उसकी शख्सीयत हैं।।-
त्याग मीरा सा, अताह प्रीत राधा सी।
समर्पण वो सीता का, तपस्या सती सी
ये झूठे शान के पुजारी क्या जाने, दिव्यता प्रेम की।।-
मिले सुकून जिससे दिल को,
दिल अक्सर वहा ठहरता है,
चाहते तो लाख़ करते है हम,
मन में एक करवा सा चलता है,
मगर सहज़ ही मुकमल हो हर ख्वाहिश,
ये उसे कहा मंज़ूर होता है।।
-
देश परियों का, उनका ठिकाना है,
हमने सदा जिन्हें अपने आस पास जाना है,
कदमो मे जिनके आज सारा ज़माना है,
काम जिनका हर घर को रोशन कर जाना है,
नाम उनका बेटियाँ बतलाता जिनका ज़माना
बस एक मुस्कान उनकी हमारे जीवन का ख़ज़ाना है।
-
बेटी.....
बेटी तो बस एक बीज है खुशियों का,
मिट्टी में बो कर जितनी प्यार की खाद डालोगे,
जीवन में अपने उतनी ही मीठी खुशियों पाओगे।-
Lots of hidden tear,
A broken heart,
And alone soul,
Behind a smiling face.-