तिरंगा ही मेरी जान है,
तिरंगा ही मेरी शान है।
सुन लो मेरे मुल्क से नफ़रत करने वालों,
तिरंगा ही मेरी असली पहचान है।
मुझे परवाह नहीं अपनी जान की,
क़सम है हिंदुस्तान की। 🇮🇳-
• ᴡʀɪᴛᴇʀ | ᴩᴏᴇᴛ | ʙᴜꜱɪɴᴇꜱꜱᴍᴀɴ | ᴍᴀʀᴛɪᴀʟ ᴀʀᴛɪꜱᴛ
• ᴀʟʟ ᴄᴏɴᴛᴇɴᴛ ɪꜱ ᴄ... read more
कोई हमें आशिक़ कहता है तो कोई पागल दीवाना,
मोहब्बत करने वालों को अक्सर यही नाम देता है ज़माना।-
अपने दिल में हम कोई राज़ लिए नहीं फिरते हैं,
कभी अपने बारे में किसी से कोई झूठ नहीं बोलते हैं।
हम तो एक खुली हुई किताब की तरह है,
आप जब चाहे हमें पढ़ सकते हैं।-
मेरे लिए मोहब्बत एक इबादत है,
वही शख़्स दिल का सुकून और मेरी सच्ची चाहत है।-
यहाँ नफ़रतों के अँधेरों ने बे-जान कर दिए कई लोगों के दिल,
चलिए इनमें जलाते हैं प्यार और मोहब्बतों के क़ंदील।-
लोगों से नहीं मुझे अपने ख़ुदा से हर चीज़ की चाहत रहती है,
तभी तो मेरे चेहरे पर हमेशा बरकरार ये मुस्कुराहट रहती है।-
मैं कुछ इस तरह अपना क़िरदार निभाना चाहता हूँ,
मरने के बाद भी लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना चाहता हूँ।-
ज़िंदगी है एक सफ़र जिसे हम काट रहे हैं,
अपनों के संग मिलकर कभी ख़ुशियाँ कभी ग़म बाँट रहे हैं।-
मैंने काँटों में हँसता हुआ गुलाब देखा है,
अपनी ज़िंदगी में सिर्फ़ एक ही शख़्स को चाहा और उसी का ख़्वाब देखा है।-
सँभल जा मेरे दोस्त तेरे पास अब भी मौक़ा है,
ये इश्क़, प्यार, मोहब्बत सब धोखा है।-