Mohsin Khan   (मोहसिन खान)
56 Followers · 23 Following

Doctor
Writer
Cricketer
Joined 13 August 2017


Doctor
Writer
Cricketer
Joined 13 August 2017
16 AUG AT 12:48

किरदार में ईमानदारी हो तो "मोहसिन"
लोगों का नाराज़ होना तो लाज़मी है

-


6 AUG AT 23:54

मेरे दामन पर दाग उन्होंने लगाए है
जो रात दिन बस कीचड़ में नहाए है

-


4 AUG AT 14:39

मेरी मोहब्बत ने उसे ग़द्दार कर दिया
मैं बस मुड़ा ही था की उसने वार कर दिया

-


21 JUL AT 23:01

दिखावा है भी खुश रहने का "मोहसिन" यहाँ
आँखों में अलग सच दिखाई देता है

-


9 JUL AT 7:42

मिल जाऊं कहीं तो आँखों में पहचान रखना
थोड़ी सी होंठों पर मुस्कान रखना

-


18 JUN AT 19:24

क्यों तुम खुद से वफा नहीं करते
इस तरह मोहब्बत में तबाह नहीं करते
जो कहते है, ये आखिरी है मोहब्बत, "मोहसिन"
वो फिर मोहब्बत भी एक दफा नहीं करते

-


15 JUN AT 19:11

जुनून चाहिए ख्वाहिशों के लिए

-


11 JUN AT 0:20

देख मेरी मोहब्बत का अभी तक ईमान बाकी है
मेरे जिस्म पर आज भी तेरे निशान बाकी है

-


29 MAY AT 11:23

हर हाल में मिलकर रहेगा वो सब
अगर ख़ुदा ने तुम्हारे नसीब में लिखा है तो

-


25 MAY AT 22:46

ये मसले हल नहीं होंगे
हम बस कल नहीं होंगे

-


Fetching Mohsin Khan Quotes