यूं ही नहीं चमक है चाँद में
इस मुस्कान की ही साजिश है इसमें
खुल्ली जुल्फ़े मुस्कान मद्धम
मंद मंद खुली आंखें क्या काहने
उस आसमान के जिसे देखने का
जी नहीं करता तुम्हे देखने के बाद
काला काजल क्या ही करेगा काला टीका भी नज़र लगने से नहीं बचा पायेगा
-
# Nature lover
# follow me I will follow back
की अगर मोहब्त एहसास है
तो वो सुन्दर एहसास हो तुम
ख़ुशी अगर कही है तो तुम्हारे पास है
की यू तो लडकिया सज़ती हैं सवारती है
बिना कुछ किये सादगी का एहसास हो तुम
की क्या तारीफ़ करे आपकी आँखों की जिन में डूबने का जी करता है
या तुम्हरे checks की जिन्हे pull करने का जी करता है
न ही हम लिख पाएंगे और न ही हमरे पास words है जो आपकी beauty ko describe
कर सके...
हम तो बस इतना कहेंगे की
सम्हाल के रखना इस सादगी को
जिसकी मिसाल हो तुम
-
टूट गयी है
वो कलम जो लिखा करती थी
अब तो बस
अंदर ही अंदर तडपा करते हैं-
मसला यह नहीं
कि हम किसी को चाहते नहीं
मसला यह है
हमे चाहने वाला कोई नहीं-
इतनी सी बात है
तुम्हारी भोली सी सूरत है
उसपे मुस्कान की चमक है
यू तो लोग दीवाने है चाँद के
पर तुम्हारी चमक पे
तो चाँद भी कुर्बान है-
Main aj bhi kal ki taraha
Ummed mein tere aane ki tadpa hu iss taraha
ki mujhe hosh na khud ka raha
Baate hi baate hain teri
Unn baato ko aake sun jraa
Anaa na tu kal ki taraha
Kyunki jaane na dunga main iss dafaa
Kahani jo hai meri rahi adhuri hai tere binaa.......
Kyunki Main adhura hu tere bina
Kuch bhi nhi badla sab hai kal ki taraha
Ik ummed mein har din jagha
Ki kahi mil jaye tu Phirse ek dafaa...
-
यादो में बसे हो तुम
कभी ज़िन्दगी में भी आओ
कितना तड़पे हैं तुम्हारे लिए
तुम भी तो देख के जाओ-
इक मासुमियत भर के
इस चेहरे में तुम मुस्कुराती हो
ना जाने क्यों तुम
हमे अपना दीवाना बनाती हो
अजीब सी कश्मकश है
ज़िन्दगी में जो तुमसे जरा सी
दूरी हमे बड़ा तड़पाती है-
The person you loved alot,cared alot and at the end being separated from that person
-