एक दिन तुम हार जाओगी
तुम्हारी मजबूरियाँ कम पड़
जायेगी मेरे सब्र के आगे-
Mohmmad Nadeem Nadeem
(Nadeem)
81 Followers · 125 Following
Joined 17 June 2017
25 MAY 2020 AT 21:57
24 MAY 2020 AT 12:13
कोई आये कोई जाये मैं ख़ुश ही रहता हूं
किसी शख़्स की आदत नही मुझको-
14 MAY 2020 AT 15:15
मोहब्बत वो नही जो तुम्हे
गुनाह की तरफ ले जाए
मोहब्बत वो है जो तुम्हे
इश्क मे नमाजी बना दे-
7 APR 2020 AT 19:55
मत पूछो कैसे गुज़रता है
हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत
कभी देखने की तमन्ना-
31 MAR 2020 AT 12:26
ये लम्हे कैद ना हो पायेगें
पर गुजरने के बाद
बहुत याद आयेगें-
30 JAN 2020 AT 19:03
मेरी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत एहसास
दूसरो की होंठो पर मुस्कान लाना-
27 DEC 2019 AT 18:29
मोहब्बत वो नही जो तुम्हे
गुनाह की तरफ ले जाए
मोहब्बत वो है जो तुम्हे
इश्क मे नमाजी बना दे-
7 DEC 2019 AT 16:18
याद रस्म नहीं जो एक बार हों...
याद रिवाज़ हैं बस चलता रहेगा... !-