MOHITA SRIVASTAVA   (Mohita)
135 Followers · 13 Following

Mohita Srivastava
Joined 25 February 2020


Mohita Srivastava
Joined 25 February 2020
17 HOURS AGO

रास्ता तेरी तरफ़ का
मेरे दिल से निकलता है
मुड़ता है आँखों के इशारे से
थमता है मेरी हसीं से
छुपते हो मेरे गेसू तले
और तुम कहते हो
मैं तुम्हारे इशारो पे नहीं चलता..
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


17 JUL AT 20:24

मकसद भी है
साबित भी करना है खुद को
मैं मील का पत्थर हूँ
मंजिल की ओर सिर्फ
चलने से क्या होगा..
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


16 JUL AT 0:55

इश्क़ पर जोर नहीं सुना था
सोनम ने इसे साबित कर दिया
राजा रघुवंशी ने
इश्क़ निभा दिया 🙏🏻🙏🏻

-


11 JUL AT 0:35

कुछ उम्मीद अपने दिल से लगाई होती
दूसरों के भरोसे दर दर नाउम्मीद ना होते..
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


10 JUL AT 22:20

कब कहाँ और कैसे
गलतियां हुई मुझसे
मै नादान उलझी रही
औरो को सुलझाने में..
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


9 JUL AT 21:20

भूल गए थे खुद को
दुनियां के भीड़ में
अब लोगो को पहचानने के बाद
खुद से मिलने निकले हैं
आईने से पूछा क्या मै वही हूँ
जवाब मिला
नहीं तुमतो भोली प्यारी सी थी
वक्त और जिम्मेदारीयों ने
तुम्हे कैसा बना दिया
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


8 JUL AT 20:55

रास्ते आसान हो जाएगे
गर साथ हो तुम्हारा..
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


8 JUL AT 20:46

नाम लिखने
के लिए
दीवारों को क्यूँ ढूढ़ते हो
उसका नाम तो
अधरों पर लिखा
जाता है 𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


8 JUL AT 20:40

शाम का रंग सुरमई
उसपर झुरझुरी करती हवाएं
तेरी खयालो का समंदर
काफ़ी है तुझ पर मरने के लिए..
𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


8 JUL AT 20:35

जज़्बात बहुत है कुछ कर गुजरने को
पर खाली समय में
आराम करने को जी चाहता है
जज़्बात में ही तो सारे घर के काम निपटते हैं
आराम थोड़ा चाहते हैं वरना हम निपट जायेगे..𝖒𝖔𝖍𝖎𝖙𝖆

-


Fetching MOHITA SRIVASTAVA Quotes