Few have sleepless nights,
So that others can sleep tight,
The rest of the night owls,
Spoiling their future,
Which could possibly be bright..-
रास्ता खोज रहा हू, बूंद... read more
जब तक भ्रम है,
अहंकार है;
हर ओर तुम्हारे संसार है।
जब तक मन में अज्ञान है,
ईश्वर बस तुम्हे,
मूर्तियों मात्र में विद्यमान है।
हर ओर तुम्हारे संसार है।-
Save yourself, earth and environment will be there even without us.
-
अक्सर कई नये रास्तों से,
जानपहचान करवाता है।
और जान पहचान करवाता है,
हमारे खुद के उस पहलू से,
जिससे हम खुद अंजान होते हैं।
इसलिये निकल पड़ो,
लेकिन शर्त है,
अकेले निकलना।-
मंजिल पर पहुँचने तक,
असफलताओं को करो दरकिनार,
सफलता की रखो आस,
मंजिल हासिल होने तक।-
When you dwell in future,
You may ruin your present...
And
When you dwell in past..
You ruin both,
Future and present...
But, when you live your present,
With awareness..
Past and Present,
Are just insignificant ....-
एक सच है,
उसके ऊपर एक परत है,
कोई परत हल्की है,
तो कोई बहुत मोटी,
जिसके पार देख पाना मुश्किल है।
इस परत को हम सोंचते हैं चेहरा,
और ये चेहरा इन्सान का नहीं,
उसके आस पास के समाज का है।
उसका चेहरा वो सच है,
जो इस नीचे है,
समाज के चेहरे के।-
Expectations can only give,
Frustration,
Because it's an endless road,
Which has no destination.-