In caption
Padhiye or jaan lijiye-
From Delhi
Hobbies :-(Slam poetry / Drawing / play Batmintion)
Instagram :... read more
After a long time i am with my YourQuote family
In this lockdown
I write something abot my favourite days
So please thoda time lgega but ple see in the caption
May be u loved it-
फिक्र करता हु उसकी मगर अब जताना छोड़ दिया है।
ईन तन्हा रोतो में आंखों को जगाना छोड़ दिया है।।
जरा कदर है उसको मेरि भी तो आज भी अकेला हू।।
आब बस मैंने ये बात उसे बताना छोड़ दिया हे।-
एक - रोज के बाद दोनों को इश्क हुआ।
कभी वो मेरा कभी मैं उसका खुदा हुआ।
बिछड़े जब तो दुनिया को लगा रूठे है।
कोई कैसे समझाए दोनों अन्दर से टूटे हैं।
-
मिलने की उम्मीद में,
सफर हर रोज नया करता हूँ ।
देख सकूं एक झलक,
उसकी गली से हर रोज गुजरता हूँ।-
वो आइ बड़ी सज-धज के थी उसे पहचान लिया मैंने।
होठों को सी के धीरे से उसका नाम लिया मैंने।
उसकी नजरों के पैमानों का जाम चख लिया मैंने।
ये नशा किसी मैंखाने में नहीं बिकता ये जान लिया मैंने।-
Badi mannato ke baad , mujhe pyaar mil hai.
Dar lagat hai isse , rog bhi la-ilaaj mila hai.-