अकेले बैठे है समझदारों की भीड़ में,
एक राय जरूरी हैं...
कोई हमारा साथ दे या ना दे,
हमारे लिए बस चाय जरूरी हैं...!!-
!!सुनो जी धर्मपत्नी जी!!
पहली बार देखा तो झुमकों में कुछ यूँ अटक गये,
बन कर प्यार का परिंदा हवा में लटक गये,
अकेले अकेले चल रही थी ज़िन्दगी की गाड़ी,
फिर आप हमसफ़र बने और हम अटक गये..!!❤️-
तुम मेरी ज़िंदगी में कुछ यूँ खास हो,
मेरा दिल 💖
मेरी जान 🥰
मेरी धड़कन 💞
सब तुम्हारे पास है...!!!👩❤️💋👩-
मेरी ज़िन्दगी का हसीन ख्वाब हो तुम..💐
मिले ज़िंदगी मे हज़ारों मुझे..😊
पर उन हज़ारों की भीड़ में..☺️
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम..❤️🌷😘
-
Dil khta hai,
Hamara 7 Janam Ka saath ho,
Tujhe Dekh k Mere din ki Shuruwaat ho,
Teri Baahon me Hmesha rhu m....
Aur mere sir pr tera Haath ho..!!💕-
इतना नाप के मत डाल साकी,
हमारे पैमाने बोहोत गहरे है।
माना कि तेरे मयखाने में शराब की कमी नही,
पर हमारे दिलों के घाव भी बहुत गहरे हैं..!!-
सब कहते है फिर से करलो मोहब्बत,
भला दूसरी बारिश से मिट्टी महकी है कभी..!!❤️-
कैसे सीने से लगाएं,
किसी और के हो तुम..
हमारे होते तो बताते
मोहब्बत किसको कहते हैं..!!💛🖤-
अज़ब ये है कि मोहब्बत नही की अब तक,
गजब ये है कि शायरी का हुनर रखता हूँ..!!-
एक उम्र गुजर जाती है यारी निभाने में,
लिखने बैठो तो दो अक्षर का "वादा" हैं..!!-