चल दिया ये लड़का अब सब छोड़कर....
किसी की मजबूरी समझी तो किसी की इज्जत....
किसी की नजर में अच्छा बना तो किसी की नजर में बहुत बुरा....!!
🍁💔🥀-
🔸|| 𝙼𝚘𝚖𝙳𝚊𝚍 ✨ 𝙵𝚊𝚖𝚒𝚕𝚢 ... read more
गिरते पत्थरों को रुकने की नसीहत कोई मूर्ख ही देता है....
बारिश की बूंदों को भी पता होता है अंजाम का तो....!!
💔🥀💯-
बड़े ही दर्द के साथ गुजर रहे है मेरे दिन आजकल...
जिस किसी से उम्मीद होती है.....
वो सब उम्मीद तोड़ देते है....!!
💔🥀💯-
अब से मेरे अल्फाज सही होंगे या गलत....
मैं नहीं जानता,
मैं बस मेरा दर्द बयां करूँगा....!!
💔🥀💯-
अभी तक तो मेरी बातें लोगों को चुभा करती थी....
और अब से मेरी खामोशी लोगों को चुभेगी....!!
🥀🌝💯-
दुनियाँ की दौड़ में तजुर्बा कच्चा रह गया साहेब.....
मैने ना सीखा फरेब और दिल बच्चा रह गया.....
बच्चा समझकर सब साथ खेलते गये....!!
💔🥀💯😣-
जो शख्स एक वक्त में मेरा नाम सुनकर
मनमोहित हो जाती थी....
वो आज मेरा नाम सुनकर ऊब जाती है....!!
😣💔💯🥀-
मेरी जिंदगी में दुःखो का पहाड़-सा है...
जब भी ये बिखरता है तब-तब....
मेरे सजाये सारे सपने तोड़ देता है....!!
🥺💔🥀💯-
बड़े ही शान से उसने मुझसे दूरियाँ बनाई है.....
खुद की गलती होकर भी उसने मेरी ही गलती बताई है....!!
💔💯🥀-