Mohit kumar Singh   (Mohit Singh 'LaL')
6 Followers · 16 Following

Joined 19 June 2020


Joined 19 June 2020
18 AUG 2024 AT 13:48

परिस्थितियों से
पहाड़ों से
मन में उठे विचारों से...

-


26 MAR 2023 AT 12:02

नज़दीक आ कर मुझे सताना
मुझे सता कर यूँ दूर जाना
दूर जा कर मुझे रूलाना
मुझे रूला कर यूँ भूल जाना
भूल जा कर सपनों में आना
सपनों में आ कर यूँ मुझे जगाना
मुझे जगा कर छोड़ जाना
तुम्हारा यूँ नज़दीक आना
जैसे हो एक हसीन बहाना

-


26 JAN 2023 AT 23:50

वो जो दिन गुज़रे थे तेरे साथ काश
उतने ही दिनों के बाद हम गुज़र जाते

-


2 JAN 2023 AT 0:23

वो दिन भी एतवार का
कितनों पर ऐतबार का
कितनों के इज़हार का
मेरा तो बस व्यापार का

-


2 JAN 2023 AT 0:15

कि हमें दुःख हो रहा है
मैंने पहले ही कहा था
या फिर मुझे छोड़ो या सुख को

-


2 JAN 2023 AT 0:05

जो बिन तेरे देखें है जनाब

-


25 OCT 2022 AT 0:03

वो दीवाली क्या ही मनाए
जिसकी फुलझड़ी किसी और के
आँगन में रौशन को तैयार है।

-


24 OCT 2022 AT 23:46

हर रोज दीया जलाते है
तेरे आने से पहले
तेरे आने की ख़ुशी मनाते है

-


30 SEP 2022 AT 22:28

हर रोज आँखे खोल कर रात गुज़रती है,
एक रात आँखे बंद कर हम गुज़र जायेंगे।

-


27 SEP 2022 AT 21:48

हर छोटी बात जानना जरूरी होता है...

पूराना रिश्ता तोड़ने में
हर बात छोटी लगना जरूरी होता है...

-


Fetching Mohit kumar Singh Quotes