साथ छूटे , साथी छूटे ,
कभी जोड़े दिल,
कभी दिल टूटे ,
भीड़ में पाया ,
कभी खुद को ,
और कभी तनहा छूटे ,
अब तो साथ ,
परछाई का लिए फिरते हैं ,
जब से सब अपने रूठे..॥-
स्याह रात ने नज़र किये ,
स्याह ख़ाना-ए-दिल कई ,
अब भी उम्मीद बाकी है ,
और विश्वास है घनेरा ,
हारना मुमकिन नहीं है अब ‘ मोहि’ ,
बस आने को है सवेरा ..॥-
है मजीद इतना ही ,
दो लफ़्ज़ मरहम के ,
कि ख़ैरियत पूछते हैं,
लोग अब भी मुझसे ..।।-
कुछ देर में नज़र आया ,
दस्तूर दिलों का ,
वरना हम भी सम्भल जाते ,
वक़्त रहते ..।-
रिश्ते
रिश्ता है पैसे का ,
कोई , रिश्ता अब अनमोल नहीं ,
कहाँ बगल अब झाँकूं मैं ,
क्या बचा कोई ,
जहाँ पर झोल नहीं ,
जहाँ दिखे है माया सबको ,
बिन रिश्ते , जुड़ जाते हैं ,
जहाँ दिखे हैं रूखी रोटी ,
रिश्ते किश्तों से बट जाते हैं ,
अपना-अपना कहकर जो ,
जो अपनापन दिखलाते हैं ,
वही अक्सर बीच राह ,
कभी भी रिश्ते नहीं निभाते हैं .।।
-
जो घूम रहा धरा पर अपनी ,
वो हिन्दू हुआ बेचारा है ,
करकट काट रहा चुन कर ,
सबसे हुआ किनारा है ,
कोई भाव लिए लोभ का ,
अपना अपना चिल्लाता है ,
कोई अपना होकर भी ,
बस मूक बधिर सा बैठा है,
कितने तूफ़ान उठे हैं सन्नाटे मे ,
इसकी कोई थाह नहीं ,
ये हिन्दू है ,
मौन कटार है छाती में ,
है व्याकुल कटने को ,
बस काटना भूल गया ,
खुली हुयी हैं आँखें इसकी ,
बस जागना ही तो भूल गया ..।।-
कुछ रह गये लम्हे क़ैद निगाहों में,
कुछ दिल में क़ैद हैं ,
हम जी रहे हैं ज़िन्दगी ,
कभी निगाहों के सहारे हैं ,
कभी दिल के सहारे हैं ..।।-
तेरी यादों में , यूँ झूल गये ,
लिखे दो लफ़्ज़ और दो भूल गये ,
ख़ुशियाँ, मुस्कुराहट, सुकून , सब था ,
न जाने कहाँ , नामाकूल गये ..।।-
देखता हूँ जो , हालात ए दर्द कहीं ,
तो खुद की तस्वीर , नज़र आती है ,
कभी फिसलती है , कभी निकलती है ,
रेत सी है ज़िन्दगी ,कहाँ हाथ आती है ..॥॥-
जब ख़ामोश होता हूँ ,
अकेले में रोता हूँ ,
दिल समझता है सब ,
और चुप रहता है ,
जब नकार दिया जाता हूँ ,
और ठोकरें खाता हूँ,
दिल समझता है सब ,
और यही कहता है ,
देख सब में वही है ,
जो तुझमें रहता है ,
सच है बस यही ,
दिल समझता है सब ,
और चुप रहता है ..।।
-