Mohit Kothari   (मोहित कोठारी)
204 Followers · 10 Following

read more
Joined 21 August 2017


read more
Joined 21 August 2017
21 APR AT 10:50

एक रिश्ता कहीं रह - सा गया है, उस अनकही इक कहानी से,
उस गुज़रे हुए बचपन और इस ढलती हुई जवानी से।
उन मिट्टी के कच्चे घरौंदों और इन बंजर उजड़ मकानों से।
उन कच्ची पगडंडियों और इन सुने पड़े वीरान बसेरों से।
उन बीते हुए सभी सवेरों और कई तन्हा रातों के गहरे अंधेरों से।

एक रिश्ता कहीं खो - सा गया है, कुछ अंजाने चेहरों से,
कुछ भूली बिसरी यादों और बेबाक हसीन मुलाकातों से ।
कुछ बचकानी सी बातों और बेहद गेहरे जज़्बातों से।
कुछ अनचाहे से किस्सों और ज़िंदगी के चंद हसीन हिस्सों से ।
कुछ आधे अधूरे मतलों से, कुछ ना पूरी हुई नज़्म के मिश्रों से ।

एक रिश्ता कहीं सिमट - सा गया है, उस इश्क़ के अंजाम में,
उनके नैनों से बरसते आब में, उस ढलती उदास शाम में।
लबों पे अटकी बात में और हाथों से छलकते जाम में,
दिल के बदले हालात में और दूरियों के ख्यालात में।
उन चंद अधूरे वादों में इन बेवफ़ा दगाबाज इरादों में।

एक रिश्ता कहीं उलझ - सा गया है, इन बेचैन करते ख्वाबों में,
कुछ अनसुलझे सवालों में और उनके तोड़कर झकझोरते जवाबों में,
एक रिश्ता कहीं ठहर - सा गया है...
एक रिश्ता कहीं अधूरा रह - सा गया है...

-


20 APR AT 23:06

जो धन माटी सम मट-मैला, मन क्यों इसके पीछे जाए?
जो खुद को सहज सरल बना ले, वो जीत सारा जग जाए।
व्यवहार जिसका हो सोने सा, वो सच में राजा कहलाए,
फिर क्यों बटोरे माटी सा धन, क्यों इसमें खुदको रहा बिसराए?
यदि मन को हो रमना, तो क्यों ना वो भोले में रम जाए?
नाम जपे जो भोले का, वह भवसागर तर जाए ।

-


3 MAR AT 0:07

इस काली अंधेरी रात में, है फ़रोज़ाँ महताब भी,
कुछ तारे आसमां में हैं, और एक आप मेरे साथ भी।
दिल से दिल मिलते हैं, हाथों से मिलते हैं हाथ भी,
कुछ अलग से जज़्बात हैं, और इस दिल के हालात भी।
समझ सकें तो समझिएगा, आँखों से इश्क़ के मसलात भी।

-


14 FEB AT 2:28

ऐसे ही बस ख़्वाब की कश्ती पर चढ़कर,
हम इस दरिया से पार नहीं हुए थे।
उफनती लहरों के इन थपेड़ों से लड़कर,
हम भी कई बार ज़ार-ज़ार हुए थे।

टूटी-बिखरी थीं सारी उम्मीदें,
हौसले भी बेहिसाब तार-तार हुए थे।
ऐ ज़िंदगी! तू कभी तो सँवरेगी,
इसी आस में न जाने हम
कितनी मर्तबा ख़ाकसार हुए थे।

-


27 JAN AT 19:02

क्यों तू करता तेरा-मेरा, यहां क्या ही तेरा होए।
जब सब अनजाने इस जहां में, तो तेरा अपना कहां है कोई।।
पहले जान ले खुद को तू, क्यों झूठी पहचान लिए है सोए।
जाना जब तूने खुद को ही नहीं, तो दूजा कोई तेरा कैसे होए।।
जो जानने निकले खुद को तू, तो किसी और की आस न होए।
तेरा-मेरा छोड़कर बंदे, जब तू भोले शंकर में खोए।।

खुद ही में तब शिव-राम मिलेंगे, फिर पत्थर क्यों पूजे कोई।
हो नियत भली, हो मन पावन, अश्रु-जल से पाप सभी तू धोए।।
ना डुबकी लगे, ना तन भीगे, पर सच्चा गंगा स्नान यही होए।
तन धोकर मन रखा गंदा, वो गंगा स्नान कभी फलित न होए।।
क्या हुआ जो हरिद्वार-काशी, प्रयाग के तीर्थ नहीं कर पाए।
जब खुद में ही सब तीर्थ बसे हों, तब सब तीर्थ स्वयं हो जाए।।

"मैं सबका, सब मेरे अपने," जब तेरे मन में भाव ये जग जाए।
तब रहे न कोई कुंठा-तृष्णा, जीवन सुंदर, सुगम बन जाए।।
बस भोले का ध्यान करे जो, उसकी हर पीड़ा हर जाए।
नाम सुमिरन मात्र से ही, यह जीवन भवसागर तर जाए।।
पा ली फिर सच्ची पहचान अपनी तुमने, जो कहीं गई थी खोई।
सबमें जब भगवान दिखें, तो सच्ची श्रद्धा वही है होई।।

-


12 JAN AT 1:39

मैं कुछ नहीं, मैं कहीं नहीं,
जहां होना था मुझे, मैं वहां भले समय पर पहुंचा नहीं।
और जहां पहुंचने की चाह है मेरी, अब तक वहां मैं पहुंचा नहीं।

बीच राह में थम कर, भले ही चंद सांसे ली हैं मैंने,
पर ये हौसला है जो मैं टूट कर अब तक बिखरा नहीं।

थोड़ा पीछे और भले ही समय से थोड़ा धीमे चल रहा हूं मैं,
मगर ये सफर अभी जारी है, मैं अब तक पूरी तरह से हूं निखरा नहीं।

हालात भले ही जैसे भी रहे हों, मैं उनके आगे अब तक झुका नहीं।
चलता रहा, जिम्मेदारियों का बोझ लिए मैं, थका भले पर रुका नहीं।

चाहे कैसी भी रही हों मुश्किलें रह में मेरे,
इस सफर को करने का मैंने अब तक बदला मेरा फैसला नहीं।

-


12 JAN AT 1:05

जब कहीं बची नहीं कोई आस है।
ख़ुद से ही मन इस कदर हताश है।
हर कोई जब मुझसे बहुत निराश है।
हर बात पे मन हो रहा उदास है।
टूट चुका जब स्वयं का विश्वास है।
जीने की उम्मीद भी, कहीं बची नहीं कुछ खास है।

तभी अचानक याद आया मुझे,
जो मैं करूं, सो क्या हो,
जो शिव करें, सो होय।
जो शिव सोचें मेरे लिए,
उसे रोक सके ना कोई।

मैं जो खुद अब खुद का ही नहीं,
जो मेरे मन में शिव शंकर का वास वहीं।
जब खुद को खोजा, तो मैं मिला शम्भु की माया से।
तब कृपा से उनकी मैं दूर हुआ हर पीड़ा की छाया से।

-


11 JAN AT 23:19

वो शायर बड़े अदब, बड़े ख्याल का है,
रुतबा भी उनका बाकमाल का है,
मंच पे हमेशा उनका ही जलवा ए जलाल रहता है,
हम अपना हाल क्या बताएं,
उनके नाम के ज़िक्र भर से,
हमारे रुखसारों का रंग कई हफ्तों तक लाल रहता है,

-


11 JAN AT 23:15

वो बेबाक सा मिजाज़ तुम्हारा,
आज अचानक इस कदर क्यों बदला है,
अब हम उन्हें क्या ही बताएं,
के हमारे दिल में चल रहा क्या मसला है,
हम इस कदर डट के जो खड़े है,
इसके पीछे हमारा साथी बस हमारा हौसला है,

-


8 NOV 2024 AT 16:36

मेरी इस दुनिया से रुखसती की दुआ करने वालों,
तुम्हारी ये आरजू शायद कभी तो रंग लाएगी।
जिस ख़बर को सुनने के लिए तुम कबसे बेकरार हो,
वो ख़बर भी शायद तुम्हें जल्द ही सुनाई जाएगी।
पर रुखसती पे मेरी, आँखें तुम्हारी भी भर आएंगी,
मेरी खामोशी तुम्हें तन्हाई में शूलों सी चुभन पहुंचाएगी।

-


Fetching Mohit Kothari Quotes