Mohit Kashyap   (Mr_M.K$$)
150 Followers · 12 Following

read more
Joined 25 March 2019


read more
Joined 25 March 2019
9 SEP 2021 AT 17:43

Insaan hi insaan ki dawa h,
Koi dukh deta h, to
Koi Sukun ban jata h

-


20 JAN 2021 AT 22:15

मैं कैसे हार जाऊ अपनी तकलीफों के आगें,
मेरी तरक्की की आस मे मेरा बाप बैठा है!

-


10 JAN 2021 AT 22:25

तुझे देख कर अब मैं
रुकता नही,
माँ के अलावा अब
किसी के सामने झुकता नही...

-


26 OCT 2020 AT 15:11

उदासी न आये चेहरे पे
क्या
पता इस हार मे ही छुपा हो
मंजिल तक पहुँचने का रास्ता........

-


12 MAY 2020 AT 12:31

जिन्होंने ठुकराया हैं मूझे
उन्हें आम कर दूँगा
और
जो लोग हँसते हैं मेरे वक़्त पर
मैं उसे भी आसमान कर दूँगा!

-


10 MAY 2020 AT 10:29

अब मैंने लोगों से उम्मीदें रखना छोड़ दिया है।
एक बेवफ़ा आयी थी मेरी जिंदगी में
उसनें मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया था
पर मेरी माँ के आँचल ने मुझे विखरने से समेट लिया!

(Love❤😘 you 💕माँ💕)

-


6 MAY 2020 AT 14:05

देखा था मैंने तुझे
जब तु किसी और की बाँहों मे थी

-


3 MAY 2020 AT 21:40

वो चाहें आँसू का कतरा हो
या कोई चेहरा
जो एक वार दिल से उतर गया
तो समझो जिन्दगी से दफ्फा हो गया

-


3 MAY 2020 AT 13:38

मैं तेरे सारे ग़मो को समेट लूँगा
हौसला रख,
मैं बहुत जल्द तेरे पास चलाऊंगा

-


3 MAY 2020 AT 13:25

ख़ुद ही तन्हाईयों का बोझ
उठाना होगा
चल मेरे दिल,
इस दुनिया मे तुझे
फ़िर से मुस्कुराना होगा!

-


Fetching Mohit Kashyap Quotes