mohit ghatewal  
8 Followers · 3 Following

Joined 18 September 2018


Joined 18 September 2018
24 JUN 2020 AT 18:44

दिन भर Net पे दिल थामें हुए,
अपने Inbox का चहरा तकता रहा,
एक Message आने की उम्मीद मै,
जुगनुओ की तरह जलता- बुझता रहा,
......
धुप निकली मगर फीकी फीकी लगी,
जैसे सुबह phone पे तेरी आवाज़ थी,
सर्दी इतनी नही थी, मगर फिर भी इक
कंपकपी सी रही मै सिहरता रहा।
.......
माना गलती की है मैंने, थोड़ा नादान हु ना,
अब कर भी लो बातें जैसे कल हमने की थी,
अरे तुम तो समझदार हो ना.............

-


11 JUN 2020 AT 13:02

There was me in a parallel universe trying to hold everything to became mess
And here I am to let everyone ruin to every pinch of hope I own

-


1 JUN 2020 AT 21:10

किसी हकीम से सीखा हुआ इश्क़ है उनको,
ख़ुराक इतनी की बस मर्ज ठीक हो पर नशा ना हो,
और एक फ़क़ीर की झौली सी मोह्हबत है हमारी,
लुटाई इतनी की कभी कल तक जी पाएंगे ये आस ही नहीं..

-


8 MAY 2020 AT 0:18

ज़रा नखरे तुम भी सिख लो ग़ालिब इस रीवायते इश्क़ मे,
क्योंकि आसान मिली मोहब्बत को लोग यहां खेरात समझ लेते है.........

-


7 MAY 2020 AT 11:35

There was me trying to fix the world for her, and there was she have the audacity to ruin everything just to satisfy his ego....

-


3 MAY 2020 AT 18:00

ए बारीश कुछ ऐसा इंतेज़ाम सा किया जाए,
दिलो का मिलना का काम सा किया जाए,
भीगो को दो बदन को साथ साथ,
ये रास्तों की दूरी को पास सा किया जाए........

-


13 APR 2020 AT 0:22

दीदार चांद का करना तस्सवुर मे तुझे लाना,
बड़ा मुश्किल हे फिर दोनों मे फ़र्क कर पाना.....

-


22 JAN 2020 AT 11:01

वह छुपा रही थी आंसू इन रातो के अंधेरे मे,
पर इन सड़को की बत्त्तयो ने उसके सारे इरादे नाकाम कर दिए

-


21 DEC 2019 AT 17:57

कौंन कहता हे कि दीवारो के सिर्फ कान होते है
मैंने जलती हुईं दीवारो को रोते भी देखा है......

-


9 DEC 2019 AT 23:20

" जिसकी जोग लगी वो जोगी हो गए
बाकी सब रोगी हो गए....."
- इश्क़

-


Fetching mohit ghatewal Quotes