Mohini Tripathi   (Bittu)
185 Followers · 6 Following

Joined 17 October 2021


Joined 17 October 2021
8 OCT 2024 AT 8:47

मैं कब से अपने soul mate
की तलाश में हूं पर वो मिल नहीं रहा हैं ,
कहा हो तुम मैं दुनिया की भीड़ में खो सी गई हु
तुम्हारे इंतेजार में अब खो सी गई हु ,
कहा हो तुम ?
उम्र बीत रही है मेरी पर मिलने का तुम नाम नही ले रहे ,
अब तो आ जाओ जहा भी हो तुम !!

-


14 JAN 2023 AT 19:29

लफ़्ज़ों से तो अपने कहने वाले बहुत हैं,
पर कोई सच मे अपना बन के तो दिखाये
हजारो की भीड़ हैं इस दुनिया मे पर कोई
एक सच्चा कभी तो मिल जाए,
नही चाहिए कोई मूल्य वान वस्तु,
पर कोई तो हो जो मेरे लिए
अमूल्य हो जाये!!

-


11 JAN 2023 AT 8:36

Dear girls,
No body cares your sacrifies, no body cares you are disturb, no body cares
You are crying ;society and family always blaim you if you are not working in according to family or society or parents... They are always judgue you and blaim to you...whose girls which have supporting family or parents those are lucky but when parents are not supporting they are always blaim you for everything and judgue you.......
When you seen a big dream peoples are always blaim its your fault... Why you are seen big dream, if you are talking about please give me some times then everyone is say - "will you give someone after reading it or working it. !!"

-


21 DEC 2022 AT 9:48

परेशान हो जाती हु अक्सर सबको परेशान देखकर
पर मेरा रोना , परेशान रहना सबको मजाक लगता हैं!!

-


21 DEC 2022 AT 9:42

रिश्ते निभाकर देख लिया मैंने,
मेरा इस दुनिया मे कोई नहीं हैं 💔💔

-


11 NOV 2022 AT 15:30

मुझे चाहिए कोई ऐसा ,
जो मेरी ताकत बने कमजोरी नही
मुझे चाहिए कोई ऐसा
जिसकी मैं ताकत बनू,
कमजोरी नहीं,
जो ये ना कहे की तुम मेरी जिंदगी हो
बल्कि ये कहे की तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो,
जो ये ना कहे की तुम्हारे बिना मैं अपनी
जिंदगी नही जी सकता,
जो ये कहे की मैं पूरी जिंदगी तुम्हारे
साथ बिताना चाहता हु !!

-


15 AUG 2022 AT 19:38

आज की बात पे मै एकदम निःशब्द हों गयी...!!

-


10 AUG 2022 AT 17:25

याद है जब थोड़ी सी बात कहने पर,
घंटों रास्ते मे एक दूसरे
का इंतेज़ार किया करते थे ,
पर आज एक दूसरे के लिए
वक्त नही हैं!!!

-


16 JUN 2022 AT 20:32




हा दर्द बहुत था तब
जब कोई ना था मुझे पहचानने वाला
हा मैं बहुत रोई थी ,
पर उस समय मेरा यार था
मुझे संभालने वाला .... ❤❤

-


5 JUN 2022 AT 7:35

याद है मुझे पापा,
वो मेरी जिंदगी की पहली बारिश की
बूँदे जो मेरे ऊपर गिर रही थी,
वो हवाएं जिसे मैं आज भी महसूस करती हु,
वो सुबह पापा के साथ,
जिसने मेरी जिंदगी को बदल दिया,
पापा याद है मुझे मेरी जिंदगी का वो जिस दिन मेरा admission होने वाला था,
हा मैं बहुत खुश थी पापा,
पर मुझसे कई गुना ज्यादा आप खुश थे पापा,
फिर जिंदगी मे ऐसा दिन आया,
मेरा सबकुछ छुट गया,
पापा,
आज मेरे पापा का प्यार , पापा का साथ,
पापा,
मेरी जिंदगी का वो सफर तो खत्म हो गया,
अब नई शुरुवात होने वाली हैं,
दुख तो इस बात हैं की जिंदगी के इस मोड पर आपका साथ नहीं रहा !! 💔
और आज अगर आप होते तो शायद आपकी मुस्कुराहट देख पाती!!
Miss you papa❤

-


Fetching Mohini Tripathi Quotes