Mohini Sharma  
254 Followers · 4 Following

read more
Joined 7 May 2018


read more
Joined 7 May 2018
6 JUL AT 13:17

मिले हैं आप जो हमको, सुहाना हर सफर मेरा।
तमन्ना एक थी दिल की, बने जो हमसफ़र मेरा।
ज़माने भर की सब खुशियाँ मैं तुम पर ही लुटा दूंगी,
ज़िंदगी में सुनहरा सा वो हिस्सा आप हो मेरा।
भरी महफ़िल में भी अक्सर आपको याद करती हूँ।
सुबह उठते ही अल्फ़ाज़ों से यह पैगाम लिखती हूँ।
मोहब्बत के हसीन लम्हें आपके संग गुज़ारूँगी,
ज़िंदगी है मेरी, अब से आपके नाम करती हूँ।

-


5 JAN AT 8:52

आज देखा उन्हें तो सांसें ही थम गईं
मिले उनसे तो आंखें नम हो गई,
मिलना जुलना तो ठीक था
पर जब हाथों में लिया उनका हाथ,
तो फिर से तेज़ ये दिल की धड़कन हो गई।

-


2 JUN 2024 AT 12:25

हालात चाहे जैसे भी हो
चेहरे पर मुस्कान डालो
सुख दुख का तो संगम है
हर एक पल खुशियों से भर डालो

-


1 JUN 2024 AT 22:44

सुकून ए मोहब्बत हर किसी के नसीब में नहीं होती,
जिसे मिल जाए उसे इसकी कदर नहीं होती,
दर्द ए इश्क उसी से होता है
जिनकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती।

-


1 JUN 2024 AT 0:09

मंजिल के मुसाफिर सफर से यूं भटकते नहीं
कितनी भी हो मुश्किल लक्ष्य से यूं हटते नहीं,
रास्ते में कांटें तो मुनासिब हैं
इतनी आसानी से दुख के बादल छटते नहीं।

-


30 MAY 2024 AT 9:40

व्यर्थ चिंता न कर सब उसी के हाथो छोड़
जिसने थामी है और थामेगा जीवन की डोर,
दिल छोटा या उदास ना कर वो है तेरे साथ
सृष्टि का रचयिता बाबा भोलेनाथ

हर हर महादेव 🙏

-


27 MAY 2024 AT 20:48

दिल साफ इरादे नेक फिर भी बेईमान कहलाये गये,
भरी महफ़िल में भी कभी-कभी तन्हा पाये गये,
उन सिसकती बिलखती हिचकियों से पूछिए
कि किस कदर और कितना सताए गए।

-


26 MAY 2024 AT 12:12

सैलाब ए दिल का समंदर अलग था,
चाहने वालों का खंजर अलग था,
यूं तो नैनों ने कह दी दिल की बातें
वरना अपना भी जीने का अंदाज़ अलग था।

-


26 MAY 2024 AT 11:35

हर गम हंस कर सहने लगती है
किसी से कुछ नहीं कहती बस खुद में रोने लगती है,
हम बेटियां अगर मां बाप की जिद के आगे झुक जाएं
तो दुनिया बेवफा कहने लगती है।

-


27 MAR 2024 AT 23:50

हँसती हुई आंखें भी रो देती हैं कभी-कभी
महज़ लफ़्ज़ भी कम पड़ जाते हैं कभी कभी
यूं तो दिल ज़िद्दी बहुत है पर अपनों की जिद
के आगे हार जाते हैं कभी-कभी।

-


Fetching Mohini Sharma Quotes