मिले हैं आप जो हमको, सुहाना हर सफर मेरा।
तमन्ना एक थी दिल की, बने जो हमसफ़र मेरा।
ज़माने भर की सब खुशियाँ मैं तुम पर ही लुटा दूंगी,
ज़िंदगी में सुनहरा सा वो हिस्सा आप हो मेरा।
भरी महफ़िल में भी अक्सर आपको याद करती हूँ।
सुबह उठते ही अल्फ़ाज़ों से यह पैगाम लिखती हूँ।
मोहब्बत के हसीन लम्हें आपके संग गुज़ारूँगी,
ज़िंदगी है मेरी, अब से आपके नाम करती हूँ।-
Follow instagram poetry page 👉 @my_poetry_blog ☺✌
Ist cry on 3rd sep 😊
Kee... read more
आज देखा उन्हें तो सांसें ही थम गईं
मिले उनसे तो आंखें नम हो गई,
मिलना जुलना तो ठीक था
पर जब हाथों में लिया उनका हाथ,
तो फिर से तेज़ ये दिल की धड़कन हो गई।-
हालात चाहे जैसे भी हो
चेहरे पर मुस्कान डालो
सुख दुख का तो संगम है
हर एक पल खुशियों से भर डालो-
सुकून ए मोहब्बत हर किसी के नसीब में नहीं होती,
जिसे मिल जाए उसे इसकी कदर नहीं होती,
दर्द ए इश्क उसी से होता है
जिनकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती।-
मंजिल के मुसाफिर सफर से यूं भटकते नहीं
कितनी भी हो मुश्किल लक्ष्य से यूं हटते नहीं,
रास्ते में कांटें तो मुनासिब हैं
इतनी आसानी से दुख के बादल छटते नहीं।-
व्यर्थ चिंता न कर सब उसी के हाथो छोड़
जिसने थामी है और थामेगा जीवन की डोर,
दिल छोटा या उदास ना कर वो है तेरे साथ
सृष्टि का रचयिता बाबा भोलेनाथ
हर हर महादेव 🙏-
दिल साफ इरादे नेक फिर भी बेईमान कहलाये गये,
भरी महफ़िल में भी कभी-कभी तन्हा पाये गये,
उन सिसकती बिलखती हिचकियों से पूछिए
कि किस कदर और कितना सताए गए।-
सैलाब ए दिल का समंदर अलग था,
चाहने वालों का खंजर अलग था,
यूं तो नैनों ने कह दी दिल की बातें
वरना अपना भी जीने का अंदाज़ अलग था।-
हर गम हंस कर सहने लगती है
किसी से कुछ नहीं कहती बस खुद में रोने लगती है,
हम बेटियां अगर मां बाप की जिद के आगे झुक जाएं
तो दुनिया बेवफा कहने लगती है।-
हँसती हुई आंखें भी रो देती हैं कभी-कभी
महज़ लफ़्ज़ भी कम पड़ जाते हैं कभी कभी
यूं तो दिल ज़िद्दी बहुत है पर अपनों की जिद
के आगे हार जाते हैं कभी-कभी।-