उलझे रिश्ते
दिल ना उम्मीद तो नही, बस नाकाम ही तो है। मुहब्बत तो दिल से की जाती है, नफरत के लिए तो दिमाग ही तो है।-
जो हमेशा तुझसे समझ पाऊ,
दिल तो बस एक होता है
जिसमे बस में तुमको बसाऊ।
क्या वो प्यार करता है आपसे?
क्या वो सारी बातें कही समझता है?
क्या वो दूर होने के बाद भी पास होने का एहसास दिलाता है?
क्या वो आपकी गलती पर समझाता है सहारा बन पाता है?
क्या उसकी दुनिया मैं आपकी जगह कहीं है भी?
क्या उसे आपका भला बुरा याद रहता है अपनो के साथ?
क्या उसकी व्यस्त दुनिया मैं आपके लिए वक्त है उसके पास?
क्या आपको जब जरूरत होती है वो होता है?
क्या आपको वो दुनिया के सामने लाता है, या सबसे छुपाता है?-
जो जिसको चाह लेता है। दुनिया से परे जा के
उसको तो मुहब्बत मिल ही जाती है।
और जिसको मुहब्बत मिलती है ।
वो उस इंसान की ही कदर नही कर पाता है।-
खिलखिलाते चेहरे से तुझसे बात करने आती हूं।
तू सारी बातें करता है, बस खिले चेहरे की मुस्कान भूल जाता है।
वैसे सब याद रहता जिससे प्यार रहता है।
बस तुझे जो संभाल के रखती तू उसे ही भूल जाता है। और तेरे जाते ही चेहरा मुरझा जाता है।-
तेरे आने की उम्मीद से, मैं तुझे रोज याद करती हूं।
तू उन्हें छोड़ जाने की उम्मीद मे,मुझसे रोज भागता है।-
पहली बार मिले थे जब
तब ये पहचान पुरानी थी
दिल ने सुनी थी बाद में,
पर पहले से शुरू ये कहानी थी।-
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी
साथ गुजरी वो मुलाकात याद आयेगी
पलभर के लिए वक्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
-
उसने ऐहसास दिए
मैंने यकीन किया।
उसने इजहार किया
मैंने मान लिया।
उसने दर्द दिया।
मैंने माफ़ किया।
उसने एहसास भी नही किया।
मैं सब भूल गई।
उसने दिल तोड़ा
मैंने सब छोड़ दिया।-
I try my best always to keep you happy,
But if sometimes I fail, I want you to forgive me. I feel as if I am the luckiest person of this whole world to have such person a loving partner.
You loved me since day one: you never give up on me. Though you pissed me off many times, you never let me go, you never left my life; you never left my mind. You were with me even when you were not.
-
दुनिया में औरत का चेहरा
देखने वाले तो बहुत मिल जाते है।
राह देखने वाला कोई नहीं मिलता।-