I wanted to.
I wanted you.....!-
A soul trying to decipher life.
शिद्दत के उन पलों में छुपा है।
जिस दिन सोचना बंद और करना शुरू किया,
मेहनत वो रंग लायेगी जो चेहरे पे नज़र आएगा।-
मैं अपनी लट से खेलती तो खुद ही थी,
स्पर्श उसका सा लगता था मूंदी आंखों में,
वो सामने तो होता नहीं था कभी मगर,
मुलाकात अक्सर होती थी खयालों में।-
सच्चा जीवन दर्शन सूर्य में है,
अंधकार को जो विलुप्त कर देता है।
उसी प्रकार एक सकारात्मक विचार,
चिंता को गुप्त कर देता है।-
दोस्ती एक जरूरत है आदत नहीं,
एक आदत है जिसकी जरूरत भी है,
दोस्त खुशियों के बढ़ने का जरिया भी हैं,
और दर्द के घटने का रास्ता भी हैं।
दोस्तों को कभी खोना नहीं,
दोस्त तुमको खुदको खोने से बचा लेंगे।-
I am afraid of everyone, everything, everywhere.
I am afraid of events, circumstances and ambiences
I am afraid of organics, subtility and sanctity.
I am afraid of them, you and me.-