।।तुम।।
तुम बहुत सुंदर हो,भीतर और बाहर से
ईश्वर करे ये सुंदरता यूँही बनी रहे,
बाहरी सुंदरता तो कही भी देखने को मिल जाती है
पर बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो भीतर से भी सुंदर होते हैं ,
तुम सच में उनमें से एक हो।
तुम्हारें विचार,तुम्हारीं सोच कितनी सुंदर है,
तुम हमेशा जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए बैचेन रहती हो ।
तुम्हें परवाह नहीं जमाने की,तुम्हें परवाह नहीं अपनी
बस एक ही धुन है,कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर सकूँ।
तुम्हारीं हठधर्मिता तुम्हें बहुत आगे ले जाएगी ,क्योंकि इसमें पवित्रता है,मानवता है,और सामाजिक कल्याण भी तो हैl
तुम हर दिन लड़ रही हो ,बीमारी से ,अपनों से ,स्वयं से और उस समाज से जो तुम्हें हर दिन नये- नये नाम देता है ,तुमने न जाने ऐसे कितने शत्रुओं को हराया है।
तुम आगे बढ़ रही हो विजय -पथ की ओर,
तुम्हारा अथक परिश्रम और प्रयास तुम्हें बहुत आगे ले जाएगा
तुम्हें अब न रुकना है,न झुकना है किसी बुराई के सामने ।
तुम्हें इस बात का एहसास चाहे न हो ,मगर तुम्हारें इस साहस से न जाने कितने लोगो को साहस मिलता है, आगे बढ़ने का कुछ करने का, बुराई से लड़ने का ।
मैं जब भी तुम्हारें बारे में कुछ लिखना चाहता हूँ तो मुझे लगता है अभी भी बहुत कुछ जानना और समझना बाकी है तुम्हारें बारे में ।
सच कहूँ ,तुम अद्धभुत हो क्योंकि तुममे न जाने कितनी अच्छाइयाँ हैं और तुम्हें जरा भी गुमान नहीं।
-
mohd suleman rza
1 Followers · 4 Following
Joined 31 December 2018
13 FEB 2021 AT 20:02
26 JAN 2019 AT 15:14
व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का निर्माण स्वयं करता है;
परिवार, समाज और मित्र ये सब सहायक हैं ।-
2 JAN 2019 AT 23:20
Attitude makes habit,
Habits makes character,
&
Character makes personality.-
2 JAN 2019 AT 15:38
कुछ ऐसा करो इस साल ,
ये साल 2019 बन जाये
जिंदगी का सबसे बेहतरीन साल ।
नव वर्ष 2019 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।-
2 JAN 2019 AT 10:00
Khud pr visvas, Gurujano se samark, or nirantar piryas se sab kuch sambhav hai.
-