आख़िर क्या कमी रह गई मेरे प्यार में
जो तुम मुझे छोड़ गईं यूंही इंतेज़ार में-
Mohd Sheeban
(Mohd Sheeban)
2.5k Followers · 225 Following
चंद अल्फाज मुझे बयां नहीं कर सकते।
Joined 2 November 2019
9 AUG AT 12:40
2 AUG AT 20:34
तुम्हारे लबों 💋का शबनम 😘चुरा तो लूं मेरी😋 जान
बस इतनी🤤 मिठास से कही मुझे 😟शुगर ना हो जाए😛-
2 AUG AT 20:26
रख दूंगा ऐसे उनके होंठों पर होंठ अपने
जैसे रात कोई गुलाब पर शबनम रख जाए।-
1 AUG AT 22:34
ऐसे बैठे हैं तेरे आने की आस लिए
जैसे कोई प्यासा बैठा हो ता-उम्र की प्यास लिए-
1 AUG AT 19:13
बहुत वक़्त गुज़र गया तुम्हारा इंतजार करते करते
हम कहीं मर ही ना जाएं तुम पर मरते मरते-
30 JUL AT 20:19
मयस्सर था हर वक़्त तो कद्र ना की उसने
अब जो दूर हूं उससे तो ढूंढता फिरता है।-
26 JUL AT 21:49
जान नहीं पाया उसके किरदार को मैं आज तक
वो मिलते वक्त भी खुश था और बिछड़ते वक्त भी खुश
-
26 JUL AT 20:46
मुझे तो सुना ही नहीं गया, दर्द तो मैं भी लाया था
सब तो हस हस कर बता रहे थे, मैं तो रो कर आया था।
-