Gam ke samander mein kabhi
dub na Jana
agar Manjil Na mile to Ruth na Jana
jindagi ke safar mein mahsus ho
Kisi ki Kami
abhi main Jinda Hun dost
yah bhul na Jana...!!!-
||Thanks_To_All_My_Friends_For_Following_Me😘||
अब समझ लेते हैं मीठे लफ़्ज़ की कड़वाहटें,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा बहुत।-
मैं अगर गलत हूं
तो तू मुझे समझाया कर
मैं सारा का सारा तेरा ही तो हूं
तू अपना हक जमाया कर...
-
रास्ते का फूल भी मुझे उसका गिराया लगता है
किसी के दिल में रहने का कहां कोई किराया लगता है बाकी चेहरे सबारते होंगे खुद को
मेरा चांद तो सादगी में भी प्यारा लगता है-
Naseeb Beshak Allah ke Hath Main Hai
Manger duao Ka Ikhtiyar Usne Hame
Diya Hai
Or Dua Taqdeer Badalne Ki
Takat Rakhti Hai-
लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती हैं
लेकिन जब-जब उसे देखूं
मुझे मोहब्बत हर बार होती हैं-
एक फकीर की तरह दर-बदर
भटकता फिरता हूं
कभी इसके दिल से
कभी उसके दिल से
निकलता फिरता हूं-
शर्ट के टूटे हुए बटन से लेकर
टूटे हुए आत्मविश्वास को जोड़ने का हुनर
सिर्फ मां में ही होता है-
थोड़ी हिम्मत रख
अपनी बात रख
कोई ना सुने तो
ऊंची अपनी आवाज रख
ये खुदगर्जो की दुनिया है
सबको अपनी पड़ी है
तेरा कोई नहीं रखेगा
तू खुद अपना ख्याल रख-
कितना खौफ होता है
शाम के अंधेरों में
पूछ उन परिंदों से
जिनके पास घर नहीं होते-