मर्द सिर्फ़ sukoon चाहता है
फिर चाहे सामने नशा हो
या मोहब्बत-
||Thanks_To_All_My_Friends_For_Following_Me😘||
रास्ते का फूल भी मुझे उसका गिराया लगता है
किसी के दिल में रहने का कहां कोई किराया लगता है बाकी चेहरे सबारते होंगे खुद को
मेरा चांद तो सादगी में भी प्यारा लगता है-
Naseeb Beshak Allah ke Hath Main Hai
Manger duao Ka Ikhtiyar Usne Hame
Diya Hai
Or Dua Taqdeer Badalne Ki
Takat Rakhti Hai-
लोग कहते है की मोहब्बत एक बार होती हैं
लेकिन जब-जब उसे देखूं
मुझे मोहब्बत हर बार होती हैं-
एक फकीर की तरह दर-बदर
भटकता फिरता हूं
कभी इसके दिल से
कभी उसके दिल से
निकलता फिरता हूं-
शर्ट के टूटे हुए बटन से लेकर
टूटे हुए आत्मविश्वास को जोड़ने का हुनर
सिर्फ मां में ही होता है-
थोड़ी हिम्मत रख
अपनी बात रख
कोई ना सुने तो
ऊंची अपनी आवाज रख
ये खुदगर्जो की दुनिया है
सबको अपनी पड़ी है
तेरा कोई नहीं रखेगा
तू खुद अपना ख्याल रख-
कितना खौफ होता है
शाम के अंधेरों में
पूछ उन परिंदों से
जिनके पास घर नहीं होते-
Tumhari Yadon Ki Khusboo Se,
Hum Mehekte Rehete Hai,
Jab Jab Tunko Sochte Hai,
Behekte Rahte Hai...!❣️-
Pyar Vo Nahi Jo Duniya Ko Dikhaya
Jaye,
Pyar Vo Hai Jo Dil Se Nibhaya,
Jaye...!❤️-