Mohd Imran  
186 Followers · 30 Following

read more
Joined 27 January 2019


read more
Joined 27 January 2019
23 OCT 2024 AT 1:05

क्या मिला,
सीधे मुँह बात भी नहीं की
कर लो जितना करना है उसके लिए
अंत में मरने के लिए जगह ढूंढोगे
वो भी नहीं मिलेगा
हद से ज्यादा प्रेम भी
घृणा की वजह बन जाता है
तुम जिसको खुश देखना चाहते हो न
वो तुम्हारे बिना ही खुश है
तुम्हारा उसके प्रति
इतना धैर्य, प्रेम, ईमानदारी
कुछ काम नहीं आएगा

-


19 OCT 2024 AT 0:18

मैं कहीं जा रहा हूँ
हो सके शायद आने में देर हो जाए
कुछ दिन कुछ साल लग जाए
खोजना मत
और हा
अगली बार अच्छा इंसान बन कर आऊंगा
तुमको हमसे कोई शिकायत नहीं होगी ।

-


19 OCT 2024 AT 0:06

मत लगाओ मरहम इन ज़ख्मों पर
जल्दी भर जाएंगे घाव तो फिर
जिंदगी का मजा किस बात का

-


18 OCT 2024 AT 23:24

कुछ दिन और गुज़र जाएंगे
यूँही तेरे ख़्वाब देखते देखते
अंज़ाम से मैं अपने वाकिफ हूँ
यूँही नहीं उम्र गुज़ार दी मैंने
तेरा इंतेज़ार करते करते

-


15 OCT 2024 AT 10:12


ये मेरी आखिरी ख्वाहिश है खुदा
आजतक तुमने मेरी कुछ न सुनी

-


15 OCT 2024 AT 10:03

मैं ऐसे मुकाम पर हूं
मर गया तो शायद जन्नत मिल जाए
और अगर जिंदा रह गया तो जहन्नम

-


11 OCT 2024 AT 19:48

कोई हादसा क्यों नही होता मेरे साथ
ये मौत मुझको क्यों नही गले लगाती

बेरंग जिंदगी में कौन रंग भरेगा
क्यों कोई हमको अपना समझेगा

-


11 OCT 2024 AT 19:41

खुद को ज़ख्म देते है
खुद ही मरहम लगाते है

मैं रोज इंतजार करता हूं
न वो आती है न मौत

-


6 OCT 2024 AT 12:03

मैंने कभी खुद को नही चुना
सबसे पहले तुम
फिर तुम्हारी खुशी
फिर तुम्हारी नाराजगी
फिर तुम्हारी इच्छाएं
फिर तुम्हारी ढेर सारी बाते
और तुम्हारा
लंबा इंतजार बस

-


23 SEP 2024 AT 11:15



कुछ तस्वीरे, थोड़ी उम्मीद , लंबा इंतजार और धैर्य
ये आखिरी कुछ चीजे थी उसके पास

-


Fetching Mohd Imran Quotes