Mohd Akram   (Mohd Akram)
62 Followers · 90 Following

Joined 19 April 2019


Joined 19 April 2019
24 DEC 2022 AT 18:21

मोहब्बत मुख्तसर भी हो तो
भूल जाने में जिंदगी बीत जाती है
💔

-


24 DEC 2022 AT 16:44

कल रात ख्वाब में कुछ यूं देखा ...
तुम आ तो गए थे मिलने, मगर मुझे दफना दिया गया था

-


9 MAR 2022 AT 14:54

” वो सच ही तो कहता था कि हमेशा देर की मैंने
जरूरी बात कहने में, कोई वादा निभाने में,
उसे आवाज देने में ,उसे वापस बुलाने में,
हमेशा देर की मैंने
हा में जानता हूं वो सच कह गया था..
तुम्हें मिलने से पहले और तुम्हें पा लेने तक
फिर क्यों देर की मैंने "

-


8 NOV 2021 AT 16:04

ये ना आबाद वक्तों में,दिले नाशाद में होगी
मोहब्बत अब नही होगी, ये कुछ दिन बाद में होगी
गुजर जायेंगें जब ये दिन,ये उनकी याद में होगी. !

-


5 JUL 2020 AT 20:15

{मुझे एक बात समझ मे नही आ रही}

🤔
जिसने इतनी शिददत से मोहब्बत की हो
उसपे दूसरी मोहब्ब जायज़ होती है

और अगर जायज़ होती है तो उसमें
किसी को देने के लिए बचता क्या,

-


26 APR 2020 AT 15:43

बेहद चाहने से क्या होता है
नसीब भी होना चाहिए
किसी का प्यार पाने के लिए ...
😒

-


3 MAR 2020 AT 23:58

जो बातें पी गया था मैं ,
वही बातें खा गयीं मुझको ....

-


3 MAR 2020 AT 23:51

वो मुझे देखता रहता है बड़ी हसरतो से
उसको अंदाज़ा तो है दिल से वो उतरा कैसे

-


3 MAR 2020 AT 2:13

Yaha har shakhs khush rahne ke kiye pareshan hai🤔
Or ek hum hain ki gamjada hue bethe hain 😏

-


2 MAR 2020 AT 23:42

Bs kuch din or hain zindgi ke
Fir hum mar jayenge😒

-


Fetching Mohd Akram Quotes