Mohan Gaur   (मोहन लाल गौड़)
635 Followers · 2.0k Following

जय श्री राम
Joined 4 January 2018


जय श्री राम
Joined 4 January 2018
13 DEC 2021 AT 22:40

नमस्कार साथियों जयRCM सर
साथियों कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं व नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं
दुकान बदलने से जिंदगी बदल सकती है और डायमंड क्लब करने से रॉयल्टी आ सकती है

-


1 OCT 2021 AT 12:38

जय RCM साथियो
आज शाम को 8:00 बजे से राम दत्त गुरु जी के घर पर काउंसलिंग होगी आप सभी सीनियर लीडर समय से पहुंचे और अपनी टीम मैं जो लीडर हैं उन्हें भी साथ लाएं ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखें साथियों हम सीखेंगे नहीं तो जीतेंगे नहीं धन्यवाद

-


24 SEP 2021 AT 11:56

नमस्कार साथियो
जय RCM सर
साथियो आरसीएम डायरेक्ट सेलर्स के मूल गुण
विश्वास ,एकता , जिम्मेदारी , नैतिकता ,
व्यसन मुक्ति , निर अहंकारिता ,
सकारात्मक नजरिया , राष्ट्रप्रेम इन सब गुणों को मिलाकर बनता है आरसीएम बिजनेस यह बिजनेस सबसे पहले हम को इंसान बनाता है
धन्यवाद

-


25 MAY 2021 AT 12:27

जय RCM साथियो
जो करता है अपने बीबी बच्चों से प्यार
वो RCM से कैसे कर सकता है इनकार
साथियों पहला सुख निरोगी काया जो हमको
RCM बिजनेस में मिलती है
जिंदा रहने के लिए तेरी कसम
न्यूट्रीचार्ज खाना बहुत जरूरी है सनम
धन्यवाद
जय RCM सर

-


22 MAY 2021 AT 11:46

जय RCM साथियो
कामयाबी का राज है डायमंड क्लब
कभी डायमंड क्लब करना कभी छोड़ देना यह RCM बिजनेस का कैंसर है यदि आप कामयाब नहीं हो रहे हैं तो अपनी टीम में डायमंड क्लब की संख्या बढ़ाएं यदि आपको पता नहीं है कि आपको जाना कहां हैं तो आप कहीं भी नहीं पहुंचेंगे इसीलिए डायमंड क्लब लगातार करते रहें और अपनी टीम से भी करवाएं धन्यवाद

-


19 MAY 2021 AT 12:42

जय RCM साथियो
कामयाबी का राज है डायमंड क्लब
डायमंड क्लब का जादू आपका बिजनेस होगा बेकाबू RCM मैं डुप्लीकेशन का राज है डायमंड क्लब RCM में डायमंड का मतलब है ₹100000 एक दिन की इनकम और इसकी शुरुआत होती है डायमंड क्लब से आपको लगातार हर महीने 1 तारीख से 10 तारीख तक डायमंड क्लब करना है और डायमंड बनना है धन्यवाद
जय RCM

-


18 MAY 2021 AT 14:08

जय RCM साथियो
कामयाबी का राज डायमंड क्लब
अगर जाना चाहते हो शिखर पर तो रहना डायमंड क्लब करने में तत्पर अगर चाहते हो सफलता अपार तो डायमंड क्लब को बना लो आधार अगर आप अभी शुरू नहीं करेंगे तो आप और भी पीछे हो जाएंगे शुरू कीजिए डायमंड क्लब फैसला आपके हाथ में हैं कि आप कहां पहुंचना चाहते हो धन्यवाद
जय RCM सर

-


17 MAY 2021 AT 12:27

जय RCM साथियो
कामयाबी का राज डायमंड क्लब
हम सबको एक अवसर देना चाहते हैं जिससे सभी अपना जीवन सुंदर बना सकें अगर चाहते हो किस्मत जागे तो डायमंड क्लब करने में रहना सबसे आगे कामयाबी की कीमत है डायमंड क्लब डायमंड बनने की चाबी है डायमंड क्लब
धन्यवाद जय आरसीएम

-


16 MAY 2021 AT 13:00

जय RCM साथियो
कामयाबी का राज डायमंड क्लब
आदर्श छूना है आसमान तो डायमंड क्लब करेगा आपकी राह को आसान साथियों अगर आपको कामयाब होना है तो आपको कामयाब लोगों जैसे काम करने पड़ेंगे या तो भीड़ का हिस्सा बने रहो यह भीड़ को छोड़कर आगे निकल जाओ और अपनी और अपने परिवार की आने वाली 7 पीढ़ियों को अमीर बना दो धन्यवाद जय आरसीएम

-


14 MAY 2021 AT 14:07

जय RCM साथियो
कामयाबी का राज डायमंड क्लब हम सबको एक अवसर देना चाहते हैं जिससे सभी अपना जीवन सुंदर बना सकें एक ही विजन, एक ही मिशन, एक ही नाम, एक ही काम, एक ही विचार, एक ही प्रचार, एक ही प्रमोशन, एक ही सेलिब्रेशन, एक ही सोच, एक ही लक्ष्य, एक ही टारगेट, एक ही गोल डायमंड क्लब धन्यवाद

-


Fetching Mohan Gaur Quotes