बस दो क़दम की दूरी है।
प्रत्येक वोट ज़रूरी है।।
-आफ़ाक़-
Mohammad Afaque
(afaQuotes ©️)
251 Followers · 84 Following
Joined 1 September 2017
14 MAY 2023 AT 11:37
बस यही बात 'माँ' की सबसे बुरी लगती है।
लाख़ बुरी हो औलाद, बुरी नही लगती है।।
- आफाक़
-
11 MAY 2023 AT 19:38
जब हुक्मरान बरहना होने लगते है, तो
आवाम को मज़हबी लिबास बाटने लगते है।।
-आफाक़-
29 APR 2023 AT 22:26
क़िरदार निभाने, और
क़िरदार जीने में, इक
"I r r f a n"
का फ़र्क होता है।।
- आफाक़-
22 APR 2023 AT 18:05
ईदी मिले या न मिले,
तुम गले ज़रूर मिलना।
अदावतों के इस धुएँ में,
तुम खिड़की-ए-उम्मीद खोलना।
- आफाक़
-
28 MAR 2023 AT 18:14
नर्मदा का घाट हो।
होशंगाबादी ठाट हो।
बांसुरी की धुन बजे, और
"नीलेश" का काव्यपाठ हो।
-आफाक़
-
27 MAR 2023 AT 11:07
पर्दा उठा......जिंदगी शुरू ।
पर्दा गिरा.....ज़िंदगी ख़त्म ।
बाक़ी तो सिर्फ "नाटक" है।।
-आफाक़-
21 MAR 2023 AT 13:11
और फिर अंत में सब ने कहानी बन जाना है,
कोशिश करना जो तुम "कविता" बन सको।।
-आफाक़-
9 MAR 2023 AT 19:04
ये ग़ुमान न रखना
की भुला दिए जाओगे ।
तुम वो कशिश हो " सतीश ",
हर लबों पर आतिश
बन सजाए जाओगे !!-