25 JAN 2019 AT 14:28

हिंद देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा
केसरिया बल भरने वाला सादा है सच्चाई का
हरा रंग है हरी हमारी धरती की अँगङाई
और चक्र ये बता रहा है कदम कभी ना झुकेगा
जीवन गीत बनेगा यह अँधियारा दूर करेगा
शान हमारी यह झंडा है यह अभिमान हमारा
ये बल पौरुष है सदियों का यह अरमान हमारा
आसमान में फहराये या सागर में लहराये
जहाँ जहाँ यह झंडा जाये यह संदेश सुनाये
नहीं चाहते हम दुनिया में अपना राज जमाना
नहीं चाहते हम औरों के मुँह की रोटी खाना
सत्य न्याय के लिये हमारा लहु सदा ही बहेगा
हम कितने सुख सपने लेकर इसको फहराते है
इस झंडे पर मर मिटने की कसम सभी हम खाते है .......
सभी देशवासियों को २६ जनवरी गणतंत्र दिवस की ढेर शुभकामनाएं .......

- मोह्म्मद्हुसैन लक्ष्मीधर