मनोज कुमार राजपुरोहित   (माँ चरण शरणानंद बैरागी)
224 Followers · 525 Following

राष्ट्रवादी स्वदेशी विचारधारा
Joined 13 May 2018


राष्ट्रवादी स्वदेशी विचारधारा
Joined 13 May 2018

"शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥"

भारत माता की जय 🇮🇳

#OperationSindoor

-



याचना नही अब रण होगा
जीवन-जय या तो मरण होगा !

-



प्रभु प्राणनाथं विभूं विश्वंनाथं जगन्नाथ नाथं सदानंद भाजाम । भवद्भव्य भूतेश्वरं भूतनाथं , शिवं शङ्करं शम्भु मीशानमीडॆ ।।

-



हंसी के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
ख़ामोशी के पीछे की आवाज

अगर कोई समझता है
तो बस वही आपका असल हितैषी है

रिश्ता बस उसी से निभाओ

-



नींद का तो क्या हैं
आये ना आये

-



दिल और दिमाग के खेल में अक्सर दिल हार जाता हैं
पर जब दिल काम करना बंद कर देगा तो खेल ही खत्म साहब

-



✍️...

किसी को माफ करना इतना मुश्किल नहीं होता जितना किसी के दो चेहरे जान लेने के बाद अन्जान बन कर रहना मुश्किल है ।।

जय जगदम्बे

-



आप सभी को भगवान कालभैरव प्राकट्योत्सव ( जन्मदिवस ) काल भैरव अष्ठमी की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान काल भैरव आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण करें ऐसी हार्दिक शुभेच्छा

भगवती जगदम्बे कृपा ही केवलम !

-



आप सभी को भगवान कालभैरव प्राकट्योत्सव ( जन्मदिवस ) काल भैरव अष्ठमी की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान काल भैरव आपकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण करें ऐसी हार्दिक शुभेच्छा

भगवती जगदम्बे कृपा ही केवलम !

-



दुनिया मे गरीब वह नहीं हैं जिसके पास धन नहीं है
ब्लकि वास्तविक गरीब तो वह है जिसमें दया छमा करुणा विशाल ह्रदय परस्पर सहयोग और परोपकार की भावना नहीं है

-


Fetching मनोज कुमार राजपुरोहित Quotes