सच्चा सुख ..
आनंद ..
शांति ..
ग़र कहीं है वो है सिर्फ़ आपकी पूजा में ..
आपके सानिध्य में .. जल धारा में ..
आपके श्रिंगार में .. आपसे बातों में ..
आपके पास होने में ..
आप ही से और आप ही के लिए हैं,
हर धड़कन हर साँस मेरी ..
मेरे महादेव!
-
बस कभी कभी हालात,खयालात ओर जज़्बात लिखता... read more
Arriving at the best preparation for today, and good loser is just a single friend, my world.
-
सुनो....
अब मैंने सब कुछ शुरू से शुरू करने के लिए
अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाया है।
प्रातः पाँच बजे उठने के बाद सीधे एक लंबी
दौड़ के लिए निकल जाता हूँ।
कुछ देर प्रकृति के गोद मे बैठकर ध्यान करता हूँ।
फिर पास वाली कृष्ण जी के मंदिर ओर
महादेव के मंदिर में माथा टेक कर
दिन को प्रोडक्टिव बनाने के लिए जुट जाता हूँ।।-
इंतज़ार करती आंखें
कभी पत्थर तो कभी पानी बन जाती हैं
पर चुभती नहीं!-
"तुम किताबें पढ़ती हो ना ?"
"हाँ पढ़ती हूँ, तो ?
किताब तो तुम भी पढ़ते हो .."
"हां में भी पढ़ता हूँ"
"तो फिर"
अच्छा सुनो
" जब कोई किताब ख़त्म होने को होती है, पहले से पता लग जाता है ना?"
"हाँ, एक अहसास होता है।"
"अपने रिश्ते को लेकर मुझे भी ऐसा अहसास हो रहा था"-
तेरे शहर के अजनबी रास्ते,,मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे.!!
मैं बहुत दूर तक यूं ही चलता रहा,,तुम बहुत देर तक याद आते रहे.!!
-
सुनो तो..
एक ख्वाहीस हे मेरी
लंबी सड़क
हल्की बारीस
समुद्र का किनारा
बहुत सी बातें
और बस
हम और तुम...-