मन की कलम   (✍🏻)
161 Followers · 55 Following

Free Verse ✍🏻
Joined 20 June 2020


Free Verse ✍🏻
Joined 20 June 2020
28 JUL AT 17:53

जब कोई मन खोले..
और तुम कुरेदने लगो,

तब कोई क्यूँ खोलेगा?
तुम्हारे सामने,
अपना मन दूसरी बार..!!

-



*
पलकें बोल रहीं हैं...
लफ्ज़ टपक रहे हैं....
दहलीज़ लांघ रहे हैं.....
*
खामोशी भी पढ़ी जा सकती
ग़र भावों की कोई भाषा होती..!!
*

-



देख कर जीना है
या जी कर देखना है...
स्याही गर्म है
और कलम को रेंगना है...

आस को सींचना है
निराशा को बेचना है...
लफ़्ज़ों की पीड़ा को
कविता में उकेरना है...

कुछ यूँ कुछ भावों को
नदी में डुबोना है...
कि टुकड़ों में मरना है
और हिस्सों में जीना है....!!



-



भाव....
व्यक्त किए जाने के लिए नहीं बने,
......समझे जाने के लिए बने हैं..!!

-



संयोग
*****
योजना और इच्छाएँ,
ज्वार सी भावनाएँ...

ये सबके मन में उठती हैं,
मंजिल पर भी नहीं रूकती हैं...

सब अपनी योजनाएं बनाते हैं,
योजनाओं से जिंदगी चलाते हैं...

सबसे बेहतर होता है संयोग,
हमारी, तुम्हारी या किसी और की नहीं,
खुदा की योजना होता है संयोग,
खुदा की योजना होता है संयोग...!!

-



वक्त भले ही पुराना हो,
नयापन विचारों में हो तो...
कहानी खूबसूरत हो ही जाती है,

किस्से चाहे हिस्सों में हो,
पूर्णता ख्यालों में हो तो...
जिंदगी मेहरबां हो ही जाती है!!

-


22 APR AT 22:35


मैं,
सिर्फ मैं नहीं,
मैं और मेरा मन दो हैं,

कभी मन जीतता है,
कभी मैं,

परन्तु,
संघर्ष निरंतर चलता है !!

-


21 APR AT 21:30

~~~~~~~~
जिसको जैसा पसंद आया,
उसने वैसा ही लिखा..!
:
और
:
जिसको जैसा पसंद आया
उसने वैसा ही पढा..!!
~~~~~~~~

-


20 APR AT 21:37

----------------
ख्वाहिशें दफ़न हैं यहाँ,
उम्मीद ख्वाबों में पलती है,
:
:
यूँ किस्सों में मशगूल जिंदगी,
मुझे हिस्सों में मिलती है....!!
-----------------

-


19 APR AT 21:10

********
वो बातें,
जो अपना मन हल्का करने के लिए,
बता दी जाती हैं,
किसी दूसरे को,

ताउम्र बोझ बन जाती हैं,
दूसरे के मन पर...!!
********

-


Fetching मन की कलम Quotes