मन की बातें  
606 Followers · 3 Following

Joined 30 August 2020


Joined 30 August 2020

आँखे यूही भीगा बैठे
जितना समझो कम है ज़िंदगी
एक लम्हा यूही गवा बैठे

-



एक दूजे का इंतज़ार करते
ज़िंदगी निखर जाएगी
एक छोटा सा इज़हार करके।

-



था एक बहुत बड़ा विद्वानी
जो था बड़ा अभिमानी
एक तीर लगा था कभी उसे
ज़मीन में मिल गई थी घुमानी

-



तुम तो आए नहीं और हो गए हम कम

-



जाने कब वो एक वजह बन जाये।

-



हम नज़र भर लेते है
तू रहे चाहे जिधर भी
आँखे चार कर लेते है

-



बस आँखो में ख़ुशी और मुंह पर
प्यार के दो बोल लगता है

-



बुराई पर अच्छाई की जीत।

-



बिखेरने वाले बहुत है दुनिया में।।

-



हम बुलाते रहे पर बढ़े नहीं तुम्हारे कदम

-


Fetching मन की बातें Quotes