Mkb_ Nikki🤟   (@Mkbnikki)
293 Followers · 177 Following

read more
Joined 23 October 2020


read more
Joined 23 October 2020
10 JAN 2023 AT 10:53

कोई है बेगाना सा, अपनी ही धुन में दीवाना सा।
मेरी तारीफ तो कभी इससे होती नहीं है,
बस ज्ञान की देवी का इक नालायक चेला सा😂।
एकदम निकम्मा सा, थोड़ा सा झल्ली सा😉
Now serious
मेरी roasting में ही मेरी तारीफ सिर्फ तू ही कर सकता,
गलती भले ही तेरी हो पर फिर भी मुझ masoom पर blame भी तू ही कर सकता है,
मेरी एक misscall पर तेरी 10 misscall definitely तेरा ही डिपार्टमेंट है,
मेरी प्रॉब्लम मे मैं आ जाऊँ तो ऐसे बोलता, जैसे मेरे पास में ही तेरा अपार्टमेंट है😂
Well खासियत ये है तेरे खास होने की कि तू मुझे मेरे weakest point पर मिला था
मैंने कभी नही चाहा था, but फिर भी मुझे एक अच्छा दोस्त आ मिला था
मेरी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज तू याद रखता है,
Thats why you means something फॉर me,
वरना apun बहुत कम को ही अपना खास रखता है💟

-


21 DEC 2022 AT 17:55

मेरी हंसी से कीमती गुस्सा ही तो है,
एक तर्ज पर , एक कीमती अर्ज ही तो है
यूँ ही नहीं खफा होते सभी से
बस कुछ लोगों से ही भुकड़ना,
एक मर्ज ही तो है
जिस दिन न गुस्सा बचे, न शिकायतें
समझ लेना न अब कुछ पहले जैसा
बस किसी को देख के मुस्कुराना,
एक फ़र्ज़ ही तो है।

-


13 DEC 2022 AT 18:28

वो मंजर ए जमीं, समंदर - ए- ख्याल है
वो एक कसक है,
एक अरसे से वो बस एक उलझा हुआ
सवाल है,
कल तक खामोशी सी थी,
आज छुइ- मुई सी दस्तक है,
न मेरे पास जवाब कल था,
और आज भी उससे उतनी ही,
बगावत है.......

-


3 NOV 2022 AT 10:21

किसी खास लम्हें का इंतज़ार न करें,
बल्कि हर लम्हें को खास बनाने की कोशिश करें 🫰

-


1 NOV 2022 AT 8:48

मैंने देखा एक टूटता तारा
खुद की चमक लिए दिखता बहुत ही प्यारा।
कहा मुझसे किसी ने,
माँग ले अगर कोई हो विश तेरी।
मन मे सहसा आया,
जो खुद टूट रहा है वो क्या सुनेगा मेरी??

फिर बस एक प्रेरणा मिली,
बहुत कुछ सिखाती है उस तारे की कहानी।
जो खुद तो टूट कर गिरने को तैयार,
पर कर देता है उससे कुछ चाहने वालों की
विश पूरी।
क्योंकि वो शायद खुद टूटने के एहसाह है वाक़िफ़
नहीं चाहता की किसी और की भी बने ऐसी मजबूरी।।

-


15 SEP 2022 AT 9:49

Life is either a daring adventure or nothing at all.
.....................

-


14 SEP 2022 AT 9:50

मौसम वही,बारिश वही,वही दिलकश सितम्बर है,
चाय वही,अदरक वही,वही दिल मे बबंडर है!!

-


14 SEP 2022 AT 9:35

The more you accept yourself as you are, the easier it becomes to radiate your love to others. Like the sun, your light shines on them just by virtue of being yourself.

-


13 SEP 2022 AT 8:21

जो मेरे दिल के करीब हैं, वो मुझे खुद से ज्यादा अजीज हैं,
न कभी ये चाहा, न सोचा की मेरी वजह से कोई रोया हो,
मैंने तो उनको भी मनाया जो बेवजह ही रूठा हो।
अगर किसी को माफ भी किया तो फिर पूरे दिल से किया,
बिना पुरानी बातों के जिक्र के, उससे व्यवहार पुराने सलीके से ही किया।
मुझे नहीं आता किसी से भी नफरत करना,
फंडा simple है जो भी बुरा हो उसे भूल जाना।
मैं किसी के लिए कुछ करती हूँ, तो वही वो मेरे लिए करे ये expectation नहीं रखती,
बिना किसी outcome का अंदाजा लगाए बस investment होती है।
मैं ये नहीं कहती जितना मैं करूँ, उतना ही करो,
बस इतनी ही इल्तजा है जो भी करो ध्यान मे रख कर करो कि
सामने वाला भी ज़ज्बात से भरा इंसान ही है, उसे भी बुरा लग सकता है।

-


26 MAY 2022 AT 9:15

If you remain positive in a negative situation.....
Trust me bro 🤜 you are a winner🏆🎉🏆

-


Fetching Mkb_ Nikki🤟 Quotes