एक हादसा ...
और कई ज़िंदगियां बदल जाती हैं
किसी की थोड़े समय के लिए
किसी की हमेशा के लिए!!
एक भरोसा...
जब टूटता है तो धारणाएं बदल जाती हैं
किसी की थोड़े समय के लिए
किसी की हमेशा के लिए!!
-
जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही पहचाना मुझे!!
read more
There are moments you want to freeze forever,
The moment the person you love dies,
A moment you don't want to see ,
And don't want to believe...
A moment you can't do anything,
And you hate yourself...
For how powerless you are...
For how helpless you are...
-
मन व्यथित है
हृदय भी विचलित है
बीते पलों की कितनी यादें
मन में सब कुछ अंकित है
जो आया है वो जाएगा भी
अपने मन को समझाती हूं
यह जीवन का कटु सत्य तो
कितने सदियों से प्रचलित है
सब विधि का विधान है
सब जानती हूं सब पता है
सब पहले से ही रचित है
पर क्या करूं मैं
इस बिछोह की वेदना का
जिसकी आग मेरे अंदर
निरंतर प्रज्वलित है
निरंतर प्रज्वलित है........
-
दिल में खुशियों के जज़्बात अब उठते ही नहीं
ख़्वाबों का दायरा भी अब कुछ सिमट सा गया है
आपकी रूखसती का असर हुआ कुछ यूं मुझ पर
की एक ख़ामोशी का दौर मुझसे लिपट सा गया है
ज़िंदा हूं मगर ज़िंदगी मुझमें अब बची ही नहीं
जबसे आपका साथ मेरे हाथों से फ़िसल सा गया है
उम्र भी कभी मजबूर कर न पाया मुझे बड़ा होने को
वो लड़कपन, वो बचपना अब कहीं सहम सा गया है
सब कुछ लगता है वहीं है, यथावत, स्थिर और निरंतर
पर फिर भी आपके बाद"पापा"सब बदल सा गया है!!
-Mann ki Meet ©️
-
नाराज़ रहूं या खुश रहूं
कुछ कहूं मैं या चुप रहूं
जो छीना है तूने ए खुदा मेरे
बता उसका दर्द मैं कैसे सहूं!!!-
सोलह श्रृंगार से खिला है आज रूप ये मेरा
लाखों जतन बाद मिला है मुझे साथ ये तेरा
एक तेरे भरोसे सारा जग पीछे छोड़ आई पिया
द्वार खोल, देख तेरी दुल्हन है आज आई पिया...
-
इन आंखों में काजल लगाऊं मैं क्यूं
तेरी याद में इन्हें जब बह जाना ही है
बालों में महकते फ़ूल सजाऊं मैं क्यूं
आख़िर उन्हें ख़ुद जब बिखर जाना ही है
अपने हाथों को चूड़ियां पहनाऊं मैं क्यूं
उनकी खनक को जब यहीं रह जाना ही है
पैरों में पायल पेहन के छनकाऊं मैं क्यूं
इन कदमों को तुझसे दूर जब जाना ही है
ये लाल रेशमी साड़ी तन पे लपेटूं मैं क्यूं
तुझे अपनी नज़र मुझसे जब फ़ेर जाना ही है...
-
चेहरे से घूंघट ज़रा जो सरकाया मेरे मेहबूब ने
फ़लक के उस चांद को भी पसीना आ गया
ज़रा सी सरगोशी क्या की उनकी खुली जुल्फों ने
बिन मौसम ही सावन का महीना आ गया !!!
-
When troubles and challenges in life keep popping up, you get rid of the useless things in life without a regret and you realize how precious and special the things that remain with you are....
Isn't that what life is about?-
"Is it so? Then you may go."
"Why? Why are you not stopping me now?"
"Because if you yourself can't see at least one reason to stay , then it is meaningless to stop you. "-