दूर का रिश्ता को दूर ही रहने दो
कोई ग़म नहीं!
अपना बना कर,पराया न करना...!!
-
"आपका व्यवहार ही आपका परिचय है ।"
'Currently_LIVE IN PATNA'
🏩 My Native p... read more
बहुत सता रही है।
अंदर खालीपन सा हो गया
दिल,दिमाग में द्वंद चल रहा है
करे तो क्या करें...?-
समंदर
तूफानों से कैसे लड़ते हो ?
मैं तूफानों से लड़ता नहीं हूं।
तूफानों को प्यार से गले लगाता हूं....
👇👇👇-
तुम ठहरे हुए पानी हो?
मुझे ऐसे न आकों
सुनो ठहरे हुए पानी गहरे भी होते हैं।
कभी ठहरे हुए पानी में उतर कर तो देखो अंदाजा लग जाएगा।
-
तुम से तो कहना बहुत कुछ था?
पर तुम्हारी आवाज सुन कर
मेरे मन एक उमग की लहर दौड़ गई
फिर क्या बोलूं समझ ही नहीं आ रहा था।-
मै पूरी तरह से टूट चुका हूं
फिर भी हरा नहीं हूं ख़ुद से,
जीने की कोशिश कर रहा हूं
क्यों की बहुतो की आशा है हम से
भले तुम्हें हम पर विश्वास नहीं था?
पर हमें तुम से अटूट प्रेम,विश्वास था...!
-
तुम कितना याद अती हो
अगर मै बोलू तो कई दिन लगेंगे
पर इतना समझ लेना
यदि किताब को याद किया रहता
तो नौकरी पकी लग गई होती।
-
तुम कितना याद आती हो?
कैसे बताऊं
तुम्हारा ख्याल आते ही
मैं स्तब्ध हो जाता हू
मेरे पास शब्द नहीं होते है
सिर्फ आंसू बहते है...
यदि मै बेड पर रहता हूं तो
तकिया आंसू से सारा बोर हो
जाता है।
कोई देख न ले रोते नजर बचाने में
कमरे का बल्लब देख कर
राते गुजर जाती है...!!
-