Mithun Vishwas   (Mithun (MV))
160 Followers · 195 Following

read more
Joined 11 July 2018


read more
Joined 11 July 2018
9 JUN 2024 AT 9:44

कुछ भी उतना बुरा या अच्छा नहीं होता जितना जान पड़ता है।

-


28 MAY 2024 AT 1:22

ना कोई इतना बुरा,
ना कोई इतना भला....
सच इतना सा है कि,
सच अभी न, पता चला...

-


22 MAY 2024 AT 0:56

कौन सी टीम जीत सकती है?
से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि -
कौन सी टीम जीतना चाहती है?

-


4 MAY 2024 AT 19:04

सामने जिनके,आप खुलकर, रो नहीं सकते,
सच है कि उनके, आप हो नहीं सकते....

-


8 MAR 2024 AT 13:00

सत्य को स्वीकारना ही,
शिव को स्वीकारना है।

-


5 MAR 2024 AT 22:41

हर उम्र में अगर उम्र का,लिहाज़ करूंगा....
किस उम्र में, मैं जिगर का काज करूंगा?
हर छोटी बात पर अगर, मैं बड़ी बात करूंगा....
करूंगा तैयारी कब, मैं कब बड़ा काज करूंगा?

-


10 FEB 2024 AT 22:54

भ्रमित नहीं हूं , हूं नहीं मैं लक्ष्य विहीन,
ना मृत हूं और ना हूं , मैं गतिहीन....
कुछ क्षणों का, लिया विराम है,
अंत से पूर्व नहीं, कोई पूर्ण विराम है....

-


10 FEB 2024 AT 22:36

अब तो ख़ामोशी भी मेरी,
तुम समझती होगी....
एक उम्र गुजारी है हमने,
बातें करते करते....

-


9 FEB 2024 AT 23:07

अक्सर झांक लेता हूं ,
खुद के ही गिरेबान में,
दूर हो जाती है,
गलतफेमियां कई....
आईना देख लेता हूं ,
इस बात की जांच में,
नजरे मिलना खुद से,
कहीं मुश्किल तो नहीं....

-


9 JAN 2024 AT 0:04

हर सिक्के (विषय/विचार/घटना) के तीन पहलू होते है, पहला और दूसरा तो हम सब जानते है, तीसरा पहलू समय जानता है, जो हमे देर से, कुछ बेहतर अनुभव और ज्ञानार्जन के पश्चात ही समझ आता है।

-


Fetching Mithun Vishwas Quotes