ज्यादा ख्वाहिश नहीं है कान्हा आपसे
बस जिंदगी का अगला लम्हा
पिछले से बेहतरीन हो।।।-
कुछ अपने ही होते हैं जो
हमें तकलीफ में देखकर खुश होते हैं
वरना गैरों को क्या पता कि हमें किस बात से खुशी
और किस बात से तकलीफ़ होती है।।।-
रिश्तों का कभी ग़लत इस्तेमाल ना करें
क्यों कि रिश्तें शाय़द बहुत मिल जायेगें
पर सच्चे रिश्तें बहुत कम मिलते हैं।।।-
कुछ तो सच्चाई रही होगी तेरे मेरे रिश्ते में
वरना इतनी मुश्किलों के बाद भी
यह रिश्ता यूं ही बना ना रहता!!-
रिश्ते तब कमजोर होने लगते हैं
जब हम अपनों की बातों को नजरअंदाज
और दूसरों की बातों को अहमियत देने लगते हैं!!
-
बात थोड़ी कड़वी है पर सच्च है
अक्सर वही लोग अकेले रह जाते हैं
जो हमेशा दूसरों का साथ देते हैं!!-
कुछ सवालों के जवाब उलझे ही रहे तो अच्छा है सुलझने से जिंदगी और मुश्किल हो जाती है।।
-
किसी को पाने के लिए
हमारी सारी कोशिश बेकार चली जाती है
और किसी को खोने के लिए
एक गलतफहमी ही काफी होती है!!!-
जो आपके साथ रिश्ते दिल से निभा रहा हो
उसके साथ कभी अपना दिमाग ना लगाया करें
वरना ना रिश्तों की अहमियत रहती है और ना ही लोगों की!!!-