अपनापन न जाने कहाँ छोड़ आये है हम,
अब रिवाज़ तो सिर्फ दिखावे का है।।-
Love to motivate everyone
I'm on Instagram as @writer__mithlesh
अपनापन न जाने कहाँ छोड़ आये है हम,
अब रिवाज़ तो सिर्फ दिखावे का है।।-
इन आँखों पे किस ख्वाब क़ा पर्दा पड़ रहा,
हम चाह कर भी ख़ुद पर गौर नहीं कर पा रहें।।-
एक दिन सब चले जाएंगे अपना किरदार निभाकर,
कुछ यादों को छोड़कर कुछ यादें बनाकर,
एक दिन सब चले जाएंगे अपना किरदार निभाकर,
थोड़ा हँसकर थोड़ा हँसाकर थोड़ा रोकर थोड़ा रूलाकर,
एक दिन सब चले जाएंगे अपना किरदार निभाकर।।-
घूमता हूं दर बदर "मगर" आवारा नहीं हूं,
हालात से लड़ा हुआ पर ख़ुद से हारा नहीं हूं।-
ना डर के जियो, ना सर झुका के जियो,
ग़मों के दौर में भी मुस्कुरा के जियो।-