Mithilesh Yadav   (❥☞ Mithi's अल्फाज़)
151 Followers · 84 Following

read more
Joined 25 August 2019


read more
Joined 25 August 2019
19 MAY AT 23:30

मेरी ख्वाहिशें कुछ इस तरह मुकम्मल हो जाए,
मैं रहूं महबूब की बाहों में, और बारिश हो जाए..!!!

-


11 MAY AT 16:30

जरूरी नहीं कि हर बार लौट के आए हम...
मुमकिन है तुम इस बार सच में गवां दो मुझे..!!!

-


10 MAY AT 10:12

एक खूबसूरत सा आशियाना बनाऊं,
अगर तुम चाहो तो...
तुम्हारी राहों में फूल बरसाऊं,
अगर तुम चाहो तो...
तेरे सारे ग़म खुद पर वार जाऊं...
खुशियां बेशुमार लुटाऊँ तुझ पर,
अगर तुम चाहो तो...
ये रातें जो इतनी गहरी है,
चांद सी चमक बिखेर जाऊं,
अगर तुम चाहो तो...
अंधेरी राहों में चल रहा हूं मैं,
तुम्हारा हाथ थाम लूं,
अगर तुम चाहो तो...
फ़िक्र नहीं मुझे अंजामें इश्क़ का,
बस ख्वाहिश इतनी सी है कि...
ताउम्र तेरी यादों में महकता रहूं,
अगर तुम चाहो तो....!!!!

-


5 MAY AT 23:05

दिव्य,अलौकिक,निश्छल प्रेम... राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण
अटूट,अविरल,अद्भुत प्रेम...राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण
अकल्पनीय,अनंत,अद्वीतीय प्रेम... राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण

-


19 SEP 2024 AT 0:59

इंतेज़ार के पल कटते नहीं है,
तेरी यादों के बादल छटते नहीं है,
मेरी तन्हाईयां चीखती है चिल्लाती है रात भर,
एक तू है जो मुझे सुनती भी नही है।

-


6 SEP 2024 AT 7:16

बेशुमार बेहिसाब करता है,
तुम्हें शायद इल्म ना हो इस बात का,
ये वो खता है जो दिल हर बार करता है।

-


3 SEP 2024 AT 13:25

मेरे दिल की पीड़ा भी तुम हो,
दिल का सुकून भी तुमसे है,
झगड़ना लड़ना भी तुमसे है,
मनाना भी तुमको है,
मानना भी तुमसे है,
मुझसे दूर भी तुम हो,
दिल के सबसे करीब भी तुम हो,
मेरा रोना भी तुमसे है,
और हंसना भी तुमसे है,
मेरा आधार भी तुम हो,
मेरा अस्तित्व भी तुमसे है।

-


3 SEP 2024 AT 0:54

ये जो तुम बात बात में बातें छुपाती हो ना,
मुझे अंदर तक टीस दे जाती है...!!!

-


22 AUG 2024 AT 0:16

ढूंढा करोगे हर किसी में देखना, वो मंजर भी आएगा,
हम याद भी आयेंगे... और आंखों में समंदर भी आएगा।

-


24 JUL 2024 AT 2:28

गुनाहगार तो हुं मैं तेरा...
मैंने खुद की महत्वकांक्षाओं को तेरी खुशियों से ऊपर रखा..!!

-


Fetching Mithilesh Yadav Quotes