मेरी ख्वाहिशें कुछ इस तरह मुकम्मल हो जाए,
मैं रहूं महबूब की बाहों में, और बारिश हो जाए..!!!-
आरज़ू ये है, तुम भी पढ़ा करो कभी हमें दिल ... read more
जरूरी नहीं कि हर बार लौट के आए हम...
मुमकिन है तुम इस बार सच में गवां दो मुझे..!!!-
एक खूबसूरत सा आशियाना बनाऊं,
अगर तुम चाहो तो...
तुम्हारी राहों में फूल बरसाऊं,
अगर तुम चाहो तो...
तेरे सारे ग़म खुद पर वार जाऊं...
खुशियां बेशुमार लुटाऊँ तुझ पर,
अगर तुम चाहो तो...
ये रातें जो इतनी गहरी है,
चांद सी चमक बिखेर जाऊं,
अगर तुम चाहो तो...
अंधेरी राहों में चल रहा हूं मैं,
तुम्हारा हाथ थाम लूं,
अगर तुम चाहो तो...
फ़िक्र नहीं मुझे अंजामें इश्क़ का,
बस ख्वाहिश इतनी सी है कि...
ताउम्र तेरी यादों में महकता रहूं,
अगर तुम चाहो तो....!!!!-
दिव्य,अलौकिक,निश्छल प्रेम... राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण
अटूट,अविरल,अद्भुत प्रेम...राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण
अकल्पनीय,अनंत,अद्वीतीय प्रेम... राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण,राधे-कृष्ण
-
इंतेज़ार के पल कटते नहीं है,
तेरी यादों के बादल छटते नहीं है,
मेरी तन्हाईयां चीखती है चिल्लाती है रात भर,
एक तू है जो मुझे सुनती भी नही है।-
बेशुमार बेहिसाब करता है,
तुम्हें शायद इल्म ना हो इस बात का,
ये वो खता है जो दिल हर बार करता है।-
मेरे दिल की पीड़ा भी तुम हो,
दिल का सुकून भी तुमसे है,
झगड़ना लड़ना भी तुमसे है,
मनाना भी तुमको है,
मानना भी तुमसे है,
मुझसे दूर भी तुम हो,
दिल के सबसे करीब भी तुम हो,
मेरा रोना भी तुमसे है,
और हंसना भी तुमसे है,
मेरा आधार भी तुम हो,
मेरा अस्तित्व भी तुमसे है।-
ये जो तुम बात बात में बातें छुपाती हो ना,
मुझे अंदर तक टीस दे जाती है...!!!-
ढूंढा करोगे हर किसी में देखना, वो मंजर भी आएगा,
हम याद भी आयेंगे... और आंखों में समंदर भी आएगा।-
गुनाहगार तो हुं मैं तेरा...
मैंने खुद की महत्वकांक्षाओं को तेरी खुशियों से ऊपर रखा..!!-