Mithilesh singh   (Mithilesh Singh)
46 Followers · 17 Following

Author/alhan!masala weekly magazine (UAE) contact-+971567145415.whatsapp no-+917765985000
Joined 23 February 2018


Author/alhan!masala weekly magazine (UAE) contact-+971567145415.whatsapp no-+917765985000
Joined 23 February 2018
2 JUN AT 22:10

कल्पित वस्तु का सहज ही बिना यथार्थ के मिलने का श्रेय भाग्य को जाता है। भाग्य उनका सुदृढ़ होता है जिनके सुविचार उनके कर्म और आचरण में समाहित होते है।

-


30 MAY AT 13:53

शिक्षा से संबंध हमें एक बेहतरीन इंसान बनाती है,
जबकि शिक्षा से अनुबंध हमें नौकरशाही परंपरा का एक हिस्सा बनाती है।

-


18 MAY AT 11:41

किस्मत खराब हो तो बात अलग है,
वरना बाज़ के शिकार गुलेल से नहीं होते।

-


25 FEB AT 21:53

किसी भी वस्तु के स्वभाव या मूल रूप में बदलाव
को विकास नाम दिआ गया। जबकि कुछ का स्वभाव ही
उसकी पहचान है।

-


11 DEC 2024 AT 15:21

जिन्दगी की दिशा निर्धारित करें,
वरना जिन्दगी आपकी दशा निर्धारित कर देगी।

-


8 OCT 2024 AT 15:18

अपने थके हौशलों को एक नया आयाम दो,
मेहनत से अपनी संघर्ष को एक नया नाम दो।

-


18 SEP 2024 AT 20:31

तुझमें कुछ तो खामियां होंगी,
कि निभाने वाले दोस्तों की कमी है,
हकीक़त से दूर, social media तेरी जमीं है।

-


15 SEP 2024 AT 14:18

तुम्हे दूर तलक जाना है,
तुमने खुद में खुद को पहचाना है।
किसी पे ऐतबार नहीं करना,
खुदगर्जी का ये ज़माना है।

-


8 SEP 2024 AT 14:45

मुझे इल्म नहीं मोहब्बतें दस्तूर का,
तेरी सोहबत ही काफी है,
क्या करूं चेहरे हूर का।

-


7 SEP 2024 AT 23:29

ग़म छुपाने की हकीक़त अगर हम बयां कर जाते,
तो शायद आपकी नज़रों में, मोहब्बत नहीं पढ़ पाते।

-


Fetching Mithilesh singh Quotes