Mitesh Patel   (मितेष पटेल)
4 Followers · 2 Following

Joined 6 December 2018


Joined 6 December 2018
25 OCT 2022 AT 21:43

अब आ जाओ … मेरे आँगन का पेड़ भी तेरी राह में सुख रहा है

-


25 APR 2022 AT 17:27

सुनो…रेशमी पर्दों से घर तो सजा लिया है मैनै….
मगर…चाबियाँ कहती है मुझको वो ही कमर चाहिए…

-


26 JAN 2019 AT 20:44

मेरा दिल जानता है , दोनों मंजर मैंने देखे हैं .....!
तेरे आने पे क्या गुजरी , तेरे जाने पे क्या गुजरी .....!!

-


25 JAN 2019 AT 23:37

*मेरे हाथों में तेरे नाम की लकीरें हो न हो,*

*मेरे हाथो की सब दुआएँ तेरे नाम की है!*

-


25 JAN 2019 AT 8:54

निगाहें मुंतज़िर है किस की .. दिल को जुस्तुजु क्या है ,
मुझे ख़ुद भी नहीं मालूम .. मेरी अर्ज़ी क्या है

-


24 JAN 2019 AT 22:02

मेरी शायरियों से मशहूर है आप इस क़दर मेरे हमनवाँ,

दीदार तो किसी ने किया नहीं मगर तारीफ हैं जुबाँ -ज़ुबाँ!

-


24 JAN 2019 AT 9:19

जिनके बगैर शाम नहीँ गुजरती
उन्हीं के बगैर साल गुज़रे...!!!

-


24 JAN 2019 AT 9:14

तेरा नाम लेकर शहर में ढुंढता हुँ कोई बताता नहीं
मेरा हाल बताकर शहर में पुछो लोग घर बता देगें...!!!

-


24 JAN 2019 AT 8:50

कुछ इस कदर है मुझे एहसास __तुम्हारा__

धुंध में भी नजर आता है मुझे साफ़ _साफ__

चेहरा__तुम्हारा___!!!

-


23 JAN 2019 AT 22:28

चाहने की वजह कुछ भी नहीं बस ,
ईश्क की फ़ितरत है बेवजह होना

-


Fetching Mitesh Patel Quotes