बैठे बैठे बस यू ही ख्याल आया
की यू बारिश में बैठे हम
वो सुहाना सा गीत गिटार के साथ
बस हम और तुम
वो ठंडी ठंडी सी हवाएं
बैठे हम दोनो साथ मैं
वो पुरानी यादों वाले दिन
आज बड़े याद आ रहे है
बैठे बैठे बस यू ही ख्याल आया
की यू बारिश में बैठे हम
वो हल्की हल्की सी बारिश
वो चाय की चुस्कियां
साथ मै बैठे सिर्फ हम तुम
वो हमारी मस्तियां
हर पल याद आते वो लम्हे
जब भी मै तुम्हारे लिखे हुए
गाने को सुनती
काश वो पल फिर लौट आए
काश तुम फिर लौट आओ
अपनी यादों को लेकर-
खो दिया उस प्यारे से दोस्त को
जिससे बेपनाह मोहब्बत करती थी
मेरी एक छोटी सी भुल ने
उसे मुझसे यूं दूर कर दिया
ना होश रहा मुझे अपना
ना होश रहा उसे मुझसे दूर जाते हुए
यू मेरी मोहब्बत ऐसी टूट गई
ना कभी मैंने उसे वापस पाया
ना उसने कभी मुझे पाया
कुछ सालो बाद हम यू टकराए
उसके साथ मैंने उसकी बीवी को पाया
मेरा दिल इसे देख कर यू रो पड़ा
की दूसरी दफा उसने कभी मुझे न देखा
मेरी उम्र बढ़ती गई पर मैं वही थम सी गई
ना मेरी शादी हुई ना मैने कभी उसे पाया
खो दिया उस प्यारे से दोस्त को
जिसमे बेपनाह मोहब्बत करती थी
आज कुछ सालो बाद हम फिर से यू टकराए
मानो वो पहला प्यार फिर लौट आया हो
खो दिया उस प्यारे से दोस्त को
जिससे बेपनाह मोहब्बत करती थी
-
तुम्हारी मेरी अब वो मोहब्बत ना रही
अच्छा है किसी को खबर ना हुई
यूं तो दोस्ती कई लोगो से है
पर दिल का रास्ता सिर्फ तुझसे है
तूने दिल तोड़ा मैने माफ किया
तूने रुलाया मुझे फिर भी मैंने तेरा साथ दिया
ना जाने क्यों तुझसे मेरा रिश्ता अलग सा था
तभी तो हर बार मैंने तुझे सिर्फ अपनाया
तेरी हर गलतियों को माफ करते
मैंने सिर्फ तुझसे ही प्यार किया
तूने जाना चाहा तभी भी मैंने तेरा हाथ ना छोडा
फिर भी मुझे सिर्फ तुमसे ही प्यार रहा
तुम्हारी मेरी अब वो मोहब्बत ना रही
अच्छा हुआ किसी को खबर ना हुई
ना जाने भगवान ने क्या सोच कर मिलाया हमें
जब साथ मै हमें मिलना ही ना था
तेरी हर वो बात याद है मुझे
जो तूने ना कहीं थी मुझसे करने को
जब मेरी बारी आयी
तो फिर क्यों तूने ठुकराई ये चीज
गलतफमियां ने तुझे मेरे ख़िलाफ़ कर दीया था
क्या ही बताऊं तुझे अब मै
तू ना रहा था अब मेरा
तुम्हारी मेरी अब वो मोहब्बत ना रही
अच्छा हुआ किसी को खबर ना हुई
-
Areee maine सुना है tum har kisi ke ghar jati ho
ऐ मौत kabhi yaha pr bhi Aya kro😌— % &-
Ek khyaal hi to hoon main
Yaad rakh sako to rakh lena
Warna bhulana to tumhe
Acchi tarah se aata hi hain😃-
उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो,अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे!!
-
One sided love is not your fault
It's just is, and it will always be an heartache
In which you'll drown
Until you find someone who
loves you enough to save you
From your own sea of tears
One sided love is not your fault
My heart doesn't
Have a fallback
No plan b
Or failsafe
It's you
Or no one else
One sided love is not your fault
I proposed,he refused
Chats and video chats
Got slow
The friendship was no more
The reason that I'm still a one sided lover
One sided love is not your fault....
I still believe in you
I knew that you always loved me
But you refused to say your feelings
It was one sided love
One sided love it's not your fault....-
I hate it
When my special person
Lies to me
Trust is like a game of chess
Check mate and the game is over
-