-
/कुछ तो बात हैं, ज़ज्बात की जगह रखें अल्फाज हैं/
सड़के थी चलने के लिए, फिर भी दिल की राहों पर चले,
मिलना था हकीकत में, फिर भी सपनों में ही मिले।
ज़ज्बातो को बया करना था, फिर भी ख़ामोश ही रहे,
बया करना था इश्क़ , फिर भी ज़ज्बात पन्नों में ही कहें।-
खाली पन्नो को काला किया जाता हैं,
जब ये दिल जज़्बतो से भर जाता हैं।
टूटा हुआ काच भी मूल्यवान बन जाता हैं,
जब इंसान खुदको बिखरे हुए ख्वाबों की तरह पाता हैं।
उन पन्नों मे भी मेहजबीन झलकती हैं,
जिन पान्नो को फाड़ के फेक दिया जाता हैं।
-
This time,
It was different,
Instead of sonorous tears
I bleeded poetry and prose.-
Oh! parched life of mine,
Calling the blue skies,
Oh! broken heart of mine,
Just like flexous mist of grime,
Oh! now detached heart of mine,
Now just a soulful grine.-
If you're with me,
I'll be your shadow,
'Single soul' of glee,
Just like your beautiful
lunar rainbow.
-
/राहें/
बिछड़ जाए कभी तो, फ़ीतूर मिला दे,
उन राहो पे कभी मिले, जिन राहो की दिल में जगह बना दे।
गिला ना हो ज़िंदगी से, ऐसे रास्ते ये आज बना दे,
हकीकत लगे सपने भी, ऐसी खुशियाँ दिला दे।-
One fine day your memories
will no longer curse me.
(Captioned)-
I loved you until you became immortal in every poetry of mine
(Captioned)-