कितना अजीब होगा ना वो मंजर भी साहिबा,
कि ज़िन्दगी भर ख़ुदा से मुरादें हमने माँगी और,
तुम यूँही बिना तकल्लुफ़ किसी और के हो जाओगे !!-
और एक अधूरा दर्द था,
जो उनसे ना चुना गया और हमसे ना सहा गया,
वो चासनी सी बातों में मुझको घोलते गये,
मैं संग-ए-मरमर पत्थर था पर
फिर भी यूँही पिघल गया,
वो आधी सी रात की बेतलब चाय सी थी,
चाँद जब जब जवाँ हुआ तो
उसका हुस्न निखरता गया ।।-
तुम जा रहे हो जो फिर शौक़ से चले जाओ,
देखते है कौन तेरे झुमकों की नज़ाकत वार लाएगा ।। ♥️-
Khokhali khwahishon me gunjati man ki jhankaar kyu hai,
Tum miloge kahi kisi mod pe itna hame aitbaar kyu hai…-
चमकते चाँदनी में जब भी तेरी छम छम मैं सुनता हूँ,
तो पायल की खनक तेरी मेरे साँसो में बुनता हूँ,
नहीं मैं मानता दुनिया के पैमानें अब जन्नत के,
बहुत हूँ चाहता तुझकों मगर कहने से डरता हूँ।
कहीं तू रूठ जायें तों या तेरा मन किसी पर हो,
मैं फेंकूँ ज़ाल माया का अगर ये मेरे बस में हो,
शायद दे नहीं सकता तुझें ख़ुशियाँ वो महलों की,
मोहब्बत इतनी होगी कि तेरी हर शाम जन्नत हो॥
मैं यूँ तकता ही तुझे बैठूँ अगर जो मेरे बस में हो - २-
I wish you come back
To hold my hand
To see me crying under beneath
I wish you come back
To hold me tight and
Pour that love to cease
I wish you come back
To see my scars
To fill my jars of happiness
I wish you come back
To take me out of these thorny bushes
I wish you come back
O o o
I wish you come back
To let me lean my head on your shoulder
I wish you come back
To grab me for getting older together
I wish you come back
Ooooooo
To see the scars that i have got my past
I wish you come back
To hug me in the safest warmest dark….-
Tere pasand ki Ghadi,
tere naam ki Mehandi,
Gulaabi phulo ki maala,
aur teri garam Dushala,
Hame sab chahiye tere Ishq se…♥️-
@ मज़हब-ए-इश्क़
जो डगर तेरे रस्ते को
जाती ना हो मसकिन,
ऐसे शहर का ज़िक्र
मेरे जहाँ में नहीं॥
-
@Enlighteningsouls
What people think is none of our business,
In Life don’t waste time changing people perceptions
and don’t show your power unless needed.
@workethiclearning
@leaderofchange-
@Enlighteningsouls
What people think is none of our business,
In Life don’t waste time changing people perceptions
and don’t show your power unless needed.
@workethiclearning
@leaderofchange-